हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2025 | एचपीबीओएसई कक्षा 12वीं का रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट (HP Board Class 12 Exam 2025 Result)
हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के नतीजे
हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. जानकारी के मुताबिक, एचपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट अप्रैल के अंत तक जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर चेक कर सकेंगे. इसके साथ ही स्टूडेंट्स एचपी बोर्ड रिजल्ट ndtv.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं. सबसे पहले रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स ndtv.in के एजुकेशन पेज पर जाकर रजिस्टर करना होगा. रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स को नोटिफिकेशन मिल जाएगा.
बोर्ड प्रबंधन ने उत्तर पुस्तिकाओं पर यूनिक आईडी लगाने का काम भी शुरू कर दिया है. स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षाएं लाहौल-स्पीति और पांगी क्षेत्र को छोड़कर प्रदेश भर में 4 मार्च से शुरू हुई थीं. एग्जाम अप्रैल के पहले सप्ताह तक चलेगी. स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 18 अप्रैल तक 12वीं कक्षा का परिणाम निकालने की योजना बनाई थी मई में परीक्षा परिणाम को निकालने के लिए बोर्ड प्रबंधन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.बोर्ड मुख्यालय में विभिन्न विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं पर यूनिक आईडी (एफआर) लगाने का कार्य शुरू हो चुका है. यह कार्य सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में किया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की गोपनीयता भंग न हो सके.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के लिए 2,300 के करीब परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जो स्टूडेंट्स परीक्षा में फेल जाएंगे, उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. एक या दो विषयों में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी.वहीं इससे अधिक विषयों में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को अगले साल परीक्षा देनी होगी.