विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2017

जम्‍मू-कश्‍मीर: कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़-4 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद

जम्‍मू-कश्‍मीर: कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़-4 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद
श्रीनगर: सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जम्‍मू-कश्‍मीर के कुलगाम जिले में जारी मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर हो गए हैं. दो जवान भी शहीद हुए हैं और दो अन्‍य घायल हो गए हैं. आज तड़के यह एनकाउंटर शुरू हुआ था. जिले के यारीपोरा-फ्रीजाल क्षेत्र में अभी भी दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी है. इस आतंकी हमले में एक स्‍थानीय नागरिक भी मारा गया.

दरअसल सेना को बीती रात पुलिस ने आतंकियों के बारे में सूचना दी थी. उसके बाद सेना ने क्षेत्र के एक गांव को घेर रखा है. यह इलाका श्रीनगर से 60 किमी दूर है. सूत्रों ने इस संबंध में न्‍यूज एजेंसी PTI से कहा, ''माना जा रहा है कि तीन आतंकी घायल हुए हैं और वे घटनास्‍थल से भागकर पास के इलाके में छिपे हैं. उनको पकड़ने का ऑपरेशन चल रहा है.''

चार फरवरी को उत्‍तरी कश्‍मीर के बारामूला जिले में भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. उस गोलीबारी में दो पुलिसवाले जख्‍मी हुए थे. उस दौरान भी सेना को इलाके में आतंकियों के बारे में उपस्थिति की सूचना मिली थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com