विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2021

इमरजेंसी कोविड रिस्पॉन्स पैकेज की 15% राशि रिलीज, राज्यों को केंद्र ने भेजे ₹1827.80 करोड़

इस राशि से देशभर के 736 जिलों में पीडियाट्रिक्स डिपार्टमेंट सेटअप होगा. 20,000 ICU बेड तैयार किए जाएंगे. बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था होगी. और इस पैकेज के तहत मेडिसिन्स का बफर स्टॉक भी तैयार होगा.

इमरजेंसी कोविड रिस्पॉन्स पैकेज की 15% राशि रिलीज, राज्यों को केंद्र ने भेजे ₹1827.80 करोड़
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राशि आवंटन की जानकारी दी है.
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए इमरजेंसी कोविड रिस्पॉन्स पैकेज के तहत लगभग 1827 करोड़ रुपए राज्यों को रिलीज़ किया है. ये रकम इमरजेंसी कोविड रिस्पॉन्स पैकेज की कुल राशि का 15% है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने ट्वीट के ज़रिए ये जानकारी दी है.

बच्चों को लिए कोविड वैक्सीन कुछ ही दिन में संभव : PM के साथ बैठक में स्वास्थ्य मंत्री

मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया है, "केंद्र सरकार द्वारा कोरोना से लड़ने हेतु देश को सशक्त बनाने के लिए तय ‘इमरजेंसी कोविड रिस्पांस पैकेज' की कुल राशि का 15% यानी कि ₹1827.80 करोड़ राज्यों एवं UTs को भेज दिए गए हैं. यह पैकेज देशभर में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में सहायक सिद्ध होगा."

इसी महीने के शुरुआत में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद मनसुख मंडाविया ने ऐलान किया था कि कोरोनावायरस  से लड़ने के लिए 23,123 करोड़ रुपये का इमरजेंसी रिस्पॉन्स पैकेज मंजूर किया गया है. मंडाविया ने कहा था, 'एक नए इमरजेंसी कोविड रिस्पॉन्स पैकेज के लिए 23,123 करोड़ रुपये कैबिनेट ने अप्रूव किए हैं. इसमें से 15,000 करोड़ केंद्र और 8000 करोड़ राज्य आवंटित करेंगे.'

इस पैकेज के बारे में उन्होंने बताया था कि इससे देशभर के 736 जिलों में पीडियाट्रिक्स डिपार्टमेंट सेटअप होगा. 20,000 ICU बेड तैयार किए जाएंगे. बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था होगी. और इस पैकेज के तहत मेडिसिन्स का बफर स्टॉक भी तैयार होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com