बीएस येदियुरप्पा की फाइल तस्वीर
बेंगलुरु:
बीएस येदियुरप्पा की कर्नाटक जनता पार्टी का भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में विलय नहीं होगा, लेकिन उनकी पार्टी एनडीए का समर्थन करेगी।
कर्नाटक जनता पार्टी की बैठक के बाद येदियुरप्पा ने कहा कि उनकी पार्टी नरेंद्र मोदी को बीजेपी की ओर से पीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने का समर्थन करती है।
कर्नाटक लोकायुक्त द्वारा भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी ठहराए जाने पर येदियुरप्पा ने राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। बाद में उन्होंने दिसंबर, 2012 में कर्नाटक जनता पार्टी (केजेपी) का गठन किया। नरेंद्र मोदी को बीजेपी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद उनके बीजेपी में लौटने की अटकलें लगाई जा रही थीं।
केजेपी के एक नेता ने हालांकि पहले ही कहा था कि अगर बीजेपी की केंद्रीय इकाई और कर्नाटक के बीजेपी नेताओं में सर्वानुमति नहीं बनती है, तो येदियुरप्पा शामिल होने के इच्छुक नहीं होंगे। तत्काल उनका कुछ दांव पर नहीं लगा है, क्योंकि हाल फिलहाल वह मुख्यमंत्री बनने नहीं जा रहे हैं।
येदियुरप्पा पिछले कुछ महीनों से नरेंद्र मोदी के साथ संवाद के द्वार खोले हुए हैं और बीजेपी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर उन्होंने मोदी को बधाई पत्र भी लिखा था।
(इनपुट भाषा से भी)
कर्नाटक जनता पार्टी की बैठक के बाद येदियुरप्पा ने कहा कि उनकी पार्टी नरेंद्र मोदी को बीजेपी की ओर से पीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने का समर्थन करती है।
कर्नाटक लोकायुक्त द्वारा भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी ठहराए जाने पर येदियुरप्पा ने राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। बाद में उन्होंने दिसंबर, 2012 में कर्नाटक जनता पार्टी (केजेपी) का गठन किया। नरेंद्र मोदी को बीजेपी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद उनके बीजेपी में लौटने की अटकलें लगाई जा रही थीं।
केजेपी के एक नेता ने हालांकि पहले ही कहा था कि अगर बीजेपी की केंद्रीय इकाई और कर्नाटक के बीजेपी नेताओं में सर्वानुमति नहीं बनती है, तो येदियुरप्पा शामिल होने के इच्छुक नहीं होंगे। तत्काल उनका कुछ दांव पर नहीं लगा है, क्योंकि हाल फिलहाल वह मुख्यमंत्री बनने नहीं जा रहे हैं।
येदियुरप्पा पिछले कुछ महीनों से नरेंद्र मोदी के साथ संवाद के द्वार खोले हुए हैं और बीजेपी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर उन्होंने मोदी को बधाई पत्र भी लिखा था।
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं