विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2017

यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ के भविष्य पर क्या कहा केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने...

यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ के भविष्य पर क्या कहा केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने...
केंद्रीय मंत्री उमा भारती...
नई दिल्ली: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री उमा भारती में एक समानता है. दोनों ही गेरुआ रंग का वस्त्र पहनते हैं और दोनों ने ही संन्यास ले रखा है. उमा भारती पहले मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री थी. मीडिया द्वारा योगी आदित्यनाथ के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने जो कहा उसे सुनकर मीडिया वाले भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाए.

मीडिया ने सवाल किया : उमा जी, आपमें और योगी जी में समानताएं तलाशी जा रही हैं, आप भी एक फायर ब्रैंड नेता थीं भगवा पहनती थीं और .... (उमा बीच में टोकती हैं)

जवाब : पहनती नहीं थे, सिर मुंडवा के, अपना खुद का तर्पण करके, संन्यास लिया है बाबा. ये भगवा ऐसे पहनने वाला भगवा नहीं है.

मीडिया का दूसरा सवाल : लेकिन आपमें और योगी जी में समानताएं तलाशी जा रही हैं
जवाब : उनके तो कान भी फाड़े गए थे, जब उन्हें पहनाया गया था जनेऊ...

तीसरा सवाल : और वो समानताएं पहुंचते पहुंचते यहाँ तक पहुंची कि आप तो लंबे समय तक मुख्यमंत्री रह नहीं पाईं, उनका क्या भविष्य देख रही हैं?

जवाब : (मुस्कराते हुए) वो मेरे से ही सीख लेंगे, चिंता मत करो (उमा भी हंसती हैं और सभी पत्रकार भी) मैं अच्छा उदाहरण बनूंगी उनके लिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उमा भारती, योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, Uma Bharti, Yogi Adityanath, Chief Minister Yogi Adityanath