विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2020

हमने पीएम मोदी तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन उन्होंने हमें नहीं सुना: आप सांसद

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और भगवंत मान ने कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए नारेबाजी की

हमने पीएम मोदी तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन उन्होंने हमें नहीं सुना: आप सांसद
आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

पंजाब से आम आदमी पार्टी (AAP) के लोकसभा सांसद भगवंत मान (Bhagwant Maan) ने शुक्रवार को दावा किया कि उनकी पार्टी के सदस्यों ने संसद में आयोजित कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तक पहुंच बनाने की कोशश की लेकिन उन्होंने उनकी बात नहीं सुनी.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ने शुक्रवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजवपेयी को उनके जन्मदिन पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर मोदी ने किताब ‘‘अटल बिहारी वाजपेयी: एक कमोरेटिव वॉल्यूम'' नामक एक किताब का विमोचन किया. किताब के विमोचन के बाद जैसे ही प्रधानमंत्री वहां से जाने वाले थे आप सांसद संजय सिंह और भगवंत मान ने कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी.

बाद में संवाददाता सम्मेलन में मान ने कहा कि आप के सांसदों ने किसान विरोधी कानूनों को तुंरत वापस लेने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के समक्ष नारेबाजी की लेकिन उन्होंने उन्हें नहीं सुना.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com