
फाइल फोटो
नई दिल्ली:
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कहा है कि सिविल सेवा परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों के अंक 15 दिनों के भीतर सार्वजनिक कर दिए जाएंगे. सिविल सेवा परीक्षा 2016 के परिणाम की घोषणा बुधवार को हुई थी जिसमें भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी नंदिनी के आर ने टॉप किया है और अनमोल शेर सिंह बेदी दूसरे स्थान पर रहे जो पुरुष अभ्यर्थियों में टॉप पर हैं, उन्होंने बिट्स पिलानी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.
कुल 1,099 (846 पुरुष और 253 महिला) परीक्षार्थियों की केंद्र सरकार की विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए अनुशंसा की गई है, जिसमें 500 सामान्य श्रेणी के 347 अन्य पिछड़ा वर्ग के, 163 अनुसूचित जाति और 89 अनुसूचित जनजाति के परीक्षार्थी शामिल हैं.
आयोग ने कहा, ''सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम घोषित होने के 15 दिनों के भीतर परीक्षार्थियों के अंक आयोग की वेबसाइट (डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट यूपीएससी डॉट जीओवी डॉट इन) पर उपलब्ध कर दिए जाएंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कुल 1,099 (846 पुरुष और 253 महिला) परीक्षार्थियों की केंद्र सरकार की विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए अनुशंसा की गई है, जिसमें 500 सामान्य श्रेणी के 347 अन्य पिछड़ा वर्ग के, 163 अनुसूचित जाति और 89 अनुसूचित जनजाति के परीक्षार्थी शामिल हैं.
आयोग ने कहा, ''सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम घोषित होने के 15 दिनों के भीतर परीक्षार्थियों के अंक आयोग की वेबसाइट (डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट यूपीएससी डॉट जीओवी डॉट इन) पर उपलब्ध कर दिए जाएंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं