विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2017

उमा भारती ने किस नेता को कहा था 'बच्चा चोर', जानिए उन्होंने क्या जवाब दिया

उमा भारती ने किस नेता को कहा था 'बच्चा चोर', जानिए उन्होंने क्या जवाब दिया
केंद्रीय मंत्री उमा भारती की फाइल तस्वीर
  • अगला चुनाव कर्नाटक या तामिलनाडु से लड़ सकती हूं : उमा भारती
  • 'मध्य प्रदेश में बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों की अब अलग राज्य की मांग नहीं'
  • 'यूपी और उत्तराखंड में भाजपा की जीत का श्रेय पीएम मोदी को'
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
भोपाल: लगभग तीन दशक के राजनीतिक जीवन में कई क्षेत्रों और प्रदेशों से चुनाव लड़ चुकीं साध्वी उमा भारती ने सोमवार को भोपाल में कहा कि हो सकता है, अगला चुनाव कर्नाटक या तामिलनाडु से लड़ने का उनका विचार बन जाए. मध्य प्रदेश की राजधानी में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आईं केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती से संवाददाताओं ने जब उनकी पहचान दो राज्यों- मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के नेता के तौर पर होने की बात कही तो उन्होंने कहा, पिछला लोकसभा चुनाव हरिद्वार से लड़ने का प्रस्ताव आया तो मैं बहुत खुश थी, क्योंकि मध्यप्रदेश की मैं मुख्यमंत्री रही, उत्तर प्रदेश की विधायक रही और अब उत्तराखंड से सांसद होने वाली हूं. हो सकता है अगला चुनाव कर्नाटक या तामिलनाडु से लड़ने का विचार बन जाए.

उमा भारती से एक पत्रकार ने पूछा कि जब आपको दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तब आपने शिवराज सिंह चौहान को 'बच्चा चोर' कहा था. इस पर उन्होंने कहा, 'शिवराज को मैंने कभी बच्चा चोर नहीं कहा, जिस नेता को कहा था वह अब दुनिया में नहीं हैं.' उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों की अलग राज्य के मांग अब नहीं रही है, क्योंकि मध्य प्रदेश में भाजपा का शासन आने के बाद इस क्षेत्र का काफी विकास हुआ है.

उमा भारती ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा को मिली जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में आंधी थी तो विधानसभा चुनाव में तूफान आया, अगर इस जीत का श्रेय कोई और लेना चाहे तो वह ठीक नहीं होगा. उन्होंने कहा, आम तौर पर देखा जाता है कि समय गुजरने के साथ किसी नेता को मिले जनसमर्थन में गिरावट आती है, मगर प्रधानमंत्री मोदी के मामले में चढ़ाव आया है.

योगी आदित्यनाथ को पूर्वांचल में प्रभाव के चलते उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर उमा ने कहा कि योगी पूरे प्रदेश के नेता हैं और सब तरफ उनकी स्वीकार्यता है, इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि उनका प्रभाव सिर्फ पूर्वांचल में है.

योगी और उमा में कई मामलों के लेकर लगातार तुलना का दौर जारी है। दोनों में समानता तलाशी जा रही है, दोनों संन्यासी और भगवा वस्त्र धारी हैं, साथ ही सवाल भी उठ रहा है कि क्या योगी का कार्यकाल उमा भारती (लगभग एक वर्ष मप्र की मुख्यमंत्री) की तरह ही रहेगा? इसका जिक्र करते हुए उमा से जब पूछा गया कि क्या योगी उनसे सीख लेंगे, तो उमा ने कहा, "वो मुझ से ही सीख लेंगे, आप लोग चिंता मत करो, मैं उनके लिए प्रार्थना करूंगी.'

गौरतलब है कि साल 1994 के हुबली दंगों के मामले में कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर वर्ष 2004 में उमा को मुख्यमंत्री को कुर्सी छोड़ना पड़ी थी. उसके बाद वह मुख्यमंत्री नहीं बन पाईं. उन्होंने तब कुछ नेताओं पर तरह-तरह के आरोप भी लगाए थे.
(इनपुट एजेंसियों से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उमा भारती, Uma Bharti, योगी आदित्यनाथ, Yogi Adityanath, शिवराज सिंह चौहान, Shivraj Singh Chouhan, भाजपा, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com