विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2017

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फेंका ग्रेनेड, नागरिक की मौत

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फेंका ग्रेनेड, नागरिक की मौत
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़
पुलवामा: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आज आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यहां से 31 किलोमीटर दूर जिले के मुरम चौक पर कानून व्यवस्था के लिए तैनात सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका.

उन्होंने बताया कि हमले में एक नागरिक की मौत हो गई है. नागरिक की पहचान मोहम्मद अयूब वानी के रूप में हुई है. इस हमले में सीआरपीएफ कांस्टेबल दलजीत किरण घायल हो गया. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है और आतंकवादियों की तलाश के अभियान शुरू किया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, सुरक्षाबलों ने फेंका ग्रेनेड, नागरिक की मौत, Jammu Kashmir, Terror Attack, Jammu-Kashmir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com