विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2017

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा की घटना पर सचिव से मांगी रिपोर्ट

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा की घटना पर सचिव से मांगी रिपोर्ट
तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने विधानसभा में विश्वसात मत के दौरान हुए घटनाक्रम की रिपोर्ट मांगी है.
चेन्नई: तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने विधानसभा सचिव से मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी के विश्वास मत हासिल करने के दौरान सदन में हुई अप्रिय घटनाओं के बारे में रिपोर्ट मांगी है.

सूत्रों ने बताया कि राव ने 18 फरवरी को सुबह विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से लेकर अपराह्न तीन बजकर 27 मिनट पर अनिश्चितकाल के लिए कार्यवाही स्थगित किए जाने की घोषणा तक हुई घटनाओं के बारे में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है.

उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने संकेत दिया है कि रिपोर्ट सारे दस्तावेजी और वीडियोग्राफिक साक्ष्यों के साथ पूर्ण होनी चाहिए. तमिलनाडु विधानसभा सचिव एएमपी जमालुद्दीन को रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. राव ने रिपोर्ट की मांग विधानसभा में विपक्ष के नेता एमके स्टालिन और अन्नाद्रमुक के असंतुष्ट नेता ओ पनीरसेल्वम के विश्वास मत को अमान्य घोषित करने की मांग के मद्देनजर की है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिलनाडु, राज्यपाल सी विद्यासागर राव, रिपोर्ट मांगी, विश्वास मत, तमिलनाडु विधानसभा, Tamilnadu, Governer C Vidhyasagar Rao, Report, Trust Vote Tamil Nadu Assembly, Tamilnadu Assembly