सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाईकोर्ट जजों के लिए सिफारिश की: सूत्र

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से जस्टिस एस मुरलीधर को उड़ीसा हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की गई

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाईकोर्ट जजों के लिए सिफारिश की: सूत्र

सुप्रीम कोर्ट.

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाईकोर्ट जजों के लिए सिफारिश की है. सूत्रों के अनुसार पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से जस्टिस एस मुरलीधर को उड़ीसा हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की गई है. दिल्ली हाईकोर्ट की जज जस्टिस हिमा कोहली को तेलंगाना हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस नियुक्त किया जाएगा. 

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जेके माहेश्वरी को सिक्किम उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किया गया है. सिक्किम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एके गोस्वामी एपी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश होंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि आंध्र के सीएम ने भारत के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा था जिसमें शीर्ष अदालत के वरिष्ठ न्यायाधीश एनवी रमना पर एपी उच्च न्यायालय में दखल देने का आरोप लगाया गया था. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति पंकज मित्तल को जम्मू और कश्मीर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया है.