
बीजेपी की बैठक में त्रिवेंद्र सिंह के नाम पर मुहर लगा दी गई है (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम उत्तराखंड सीएम के लिए चुन लिया गया
सीएम पद के उम्मीदवारों की लिस्ट में उनका नाम सबसे ऊपर था
उन्होंने आरएसएस के प्रचारक के रूप में अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था
त्रिवेंद्र के सीएम बनने की अटकलें ही लगाई जा रही थीं तब ट्विटर यूज़र @htindian ने लिखा - दिल्ली में नरेंद्र, मुंबई में देवेंद्र तो क्या अब देहरादून में त्रिवेंद्र...?
नरेंद्र
— Hemant Taparia (@htindian) March 16, 2017
देवेन्द्र
तो
क्या
अब
त्रिवेन्द्र ??#Uttarakhand
हालांकि अब यह प्रश्न चिह्न हट चुका है क्योंकि त्रिवेंद्र को सीएम के लिए चुन ही लिया गया है. दिलचस्प है कि दिल्ली (केंद्र), मुंबई और अब उत्तराखंड में भी बीजेपी की सरकार है और तीनों ही राज्यों के मुख्यमंत्री के नाम के पीछे 'इंद्र' लगा हुआ है. एक और ट्विटर यूज़र ने इस ओर ध्यान दिलाते हुए लिखा है कि उम्मीद है यह तीनों का शासन भी 'इंद्र' की तरह ही रहे. हालांकि यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि पंजाब में कांग्रेस जीती है और यहां भी सीएम बने नेता का नाम कैप्टन अमरिंदर हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
त्रिवेंद्र सिंह रावत, Trivendra Singh Rawat, उत्तराखंड सीएम, Uttarakhand CM, उत्तराखंड में बीजेपी, Bjp In Uttarakhand