
शिवसेना का उद्धव ठाकरे के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस.
मुंबई:
शिवसेना ने महाराष्ट्र की भाजपा सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मांग की है कि उन्हें किसानों से माफी मांगनी चाहिए. शिवसेना ने शनिवार को कहा कि 2014 के विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा ने किसानों से कर्ज माफी का झूठा वादा कर उन्हें धोखा दिया. शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा, ‘‘मुख्यमंत्री ने विधानसभा को बताया कि राज्य सरकार किसानों का कर्ज माफ नहीं कर सकती. उन्हें चुनाव से पहले किसानों को झूठे आश्वासन देकर धोखा देने पर माफी मांगनी चाहिए.’’
पत्र में यह भी कहा गया, ‘‘आपको (भाजपा को) यह नहीं भूलना चाहिए. इस वादे के साथ सत्ता में आए थे कि आप राज्य में किसी किसान को खुदकुशी नहीं करने देंगे.’’ संपादकीय में शिवसेना ने सुझाव दिया कि मुख्यमंत्री को उन किसानों के परिजनों से मुलाकात करनी चाहिए जिन्होंने खुदकुशी कर ली और उनकी जान न बचा पाने के लिए सरकार की अक्षमता पर माफी मांगनी चाहिये. शिवसेना ने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि फडणवीस विधानसभा में विपक्षी सदस्यों से इस बात की गारंटी मांग रहे हैं कि सरकार के कर्ज माफ कर देने के बाद किसान खुदकुशी नहीं करेंगे. शिवसेना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के बाद के प्रभाव के तौर पर कई वादे किये थे लेकिन उनमें से कुछ भी अमल में नहीं आया.
पत्र में यह भी कहा गया, ‘‘आपको (भाजपा को) यह नहीं भूलना चाहिए. इस वादे के साथ सत्ता में आए थे कि आप राज्य में किसी किसान को खुदकुशी नहीं करने देंगे.’’ संपादकीय में शिवसेना ने सुझाव दिया कि मुख्यमंत्री को उन किसानों के परिजनों से मुलाकात करनी चाहिए जिन्होंने खुदकुशी कर ली और उनकी जान न बचा पाने के लिए सरकार की अक्षमता पर माफी मांगनी चाहिये. शिवसेना ने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि फडणवीस विधानसभा में विपक्षी सदस्यों से इस बात की गारंटी मांग रहे हैं कि सरकार के कर्ज माफ कर देने के बाद किसान खुदकुशी नहीं करेंगे. शिवसेना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के बाद के प्रभाव के तौर पर कई वादे किये थे लेकिन उनमें से कुछ भी अमल में नहीं आया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शिवसेना, महाराष्ट्र, भाजपा, देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना का मुखपत्र सामना, Shivsena, Maharashtra, Shivsena And Bjp, Devendra Fadnavis, Shivsena Saamna