शरद पवार ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा - लोग असंतुष्ट हैं

शरद पवार ने कहा, 'मोदी सरकार ने यूपीए की कई योजनाओं की नकल की है, जैसे आधार, नरेगा, प्रत्यक्ष धन अंतरण, जिसकी वे विपक्ष में होने के दौरान आलोचना करते थे.'

शरद पवार ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा - लोग असंतुष्ट हैं

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार (फाइल फोटो)

मुंबई:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश में राजनीति एक 'अप्रिय स्थिति' में पहुंच गई है और लोग असंतुष्ट हैं.

शरद पवार ने कहा, 'मोदी सरकार ने यूपीए की कई योजनाओं की नकल की है, जैसे आधार, नरेगा, प्रत्यक्ष धन अंतरण, जिसकी वे विपक्ष में होने के दौरान आलोचना करते थे.'

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री विदेशों में बड़े-बड़े भाषण देते हैं और दावा करते हैं कि वैश्विक रूप से भारत की स्थिति बढ़ी है.' उन्होंने एनसीपी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में कहा, 'ये दावे करने से पहले संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट पढ़ी जानी चाहिए, जिसमें कहा गया है कि सरकार अल्पसंख्यकों पर हमले रोकने में असफल रही है.'

पवार ने कहा, 'आज राजनीति एक अप्रिय स्थित में पहुंच गई है और लोग असंतुष्ट हैं. भाजपा के तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान कम कृषि उपज के चलते आर्थिक गिरावट, उनके दावों की तुलना में कम रोजगार सृजन और कम निवेश हुआ है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com