विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2013

सरबजीत का मामला यूपीए सरकार की कमजोरी का प्रमाण : नरेंद्र मोदी

गांधीनगर: केंद्र सरकार को कमजोर करार देते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार की विदेश नीति पूरी तरह से अंधकारमय है और सभी मोर्चे पर विफल रही है, जिसमें पाकिस्तान में मौत की सजा प्राप्त भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह का विषय भी शामिल है।

मोदी ने एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, सरबजीत के मामले को अपवाद के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए... सभी घटनाएं इस सरकार की विफलता और कमजोरी का प्रमाण हैं। उन्होंने कहा, इटली के मरीन से जुड़ी कानूनी लड़ाई की घटना हो या भारतीय सैनिकों का सिर काटे जाने या चीन की घुसपैठ अथवा सरबजीत का मामला... सभी इसकी (विफलता) के प्रमाण हैं।

गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, एक के बाद एक जिस तरह से ये घटनाएं सामने आ रही हैं, वह प्रदर्शित करता है कि भारत सरकार प्रभावी ढंग से सच्चाई पेश नहीं कर पा रही है। मोदी ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि हमारे रुख को दृढ़ता से रखने या हमारे पड़ोसियों को हमारी शक्ति बताने या हमारी राजनयिक क्षमता प्रदर्शित करने में हम पूरी तरह से विफल रहे हैं।

उन्होंने कहा, ये घटनाएं उस वास्तविकता का प्रमाण हैं कि दिल्ली की सरकार अपने आप को बचाने में लगी है और उसके पास देश को बचाने के लिए कोई समय नहीं है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सरबजीत सिंह पर हमला, नरेंद्र मोदी, पाक जेल में सरबजीत पर हमला, Sarabjit Singh Attack, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com