विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2017

कश्मीर के अनंतनाग कस्बे के एक बाजार में लगी आग

पुलिस ने बताया कि तड़के करीब साढ़े तीन बजे लगी आग ने तेजी से आसपास की दुकानों और मकानों को अपनी चपेट में ले लिया.

कश्मीर के अनंतनाग कस्बे के एक बाजार में लगी आग
अनंतनाग कस्बे के रेशी बाजार में आग लगने से कई मकान और दुकान जलकर खाक हुए. (फाइल फोटो)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग कस्बे के रेशी बाजार में सोमवार तड़के आग लगने से कई मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयीं.

VIDEO: जर्मनी में आसमान से गिरा रहस्यमयी ‘आग का गोला’, लोग बोले- कहीं एलियन तो नहीं...

पुलिस ने बताया कि तड़के करीब साढ़े तीन बजे लगी आग ने तेजी से आसपास की दुकानों और मकानों को अपनी चपेट में ले लिया. उन्होंने बताया कि दमकल गाड़ियों ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पा लिया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि करीब एक दर्जन मकान और दुकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.

VIDEO: भलस्वा लैंडफिल में लगी आग


अधिकारी ने कहा, ‘‘काफी नुकसान हुआ है, लेकिन अभी सही आंकड़ा नहीं बता सकते. दिन में इसका आकलन किया जाएगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.’’

(इनपुट एजेंसी से)

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com