
बीजेपी के शानदार प्रदर्शन पर रवि शास्त्री ने कमेंटरी के अंदाज़ में PM को बधाई दी थी
नई दिल्ली:
अपनी वाकपटुता से राजनीति की पिच पर सभी को धराशाई करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति से इतर खेल की दुनिया में भी जुदा अदांज़-ए-बयां से क्रिकेटर रवि शास्त्री को क्लीन बोल्ड कर दिया.
बता दें कि विधानसभा चुनावों में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन पर क्रिकेटर रवि शास्त्री ने कमेंटरी के अंदाज़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी. रवि शास्त्री ने अपने ट्वीट में ‘ट्रेसर बुलेट’ का इस्तेमाल करते हुए लिखा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने 300 के जादुई आंकड़े को भी पार कर लिया, बिल्कुल ट्रेसर बुलेट की तरह.
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री जब कमेंट्री करते हैं तो उनका पसंदीदा वाक्य 'ट्रेसर बुलेट' होता है. यह अब उनकी पहचान ही बन चुका है.
प्रधानमंत्री ने भी दूसरी ओर से मोर्चा संभालते हुए क्रिकेटर और कमेंटर को उन्हीं के अंदाज़ में धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री ने ट्वीटर पर लिखा, 'धन्यवाद, यूपी चुनाव के आखिरी लम्हों में कड़ा मुकाबला नहीं था, इसलिए आखिर में लोकतंत्र की जीत हुई.'
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में ‘गो डाउन टु द वायर’का इस्तेमाल किया, जो कि क्रिकेट में आखिरी गेंद तक मुकाबला जाने पर इस्तेमाल होता है.
ख़ास बात यह है कि प्रधानमंत्री का यह क्रिकेटिया जवाब लोगों को खूब पसंद आ रहा है. उनका यह ट्वीट पांच हजार से ज्यादा बार री-ट्वीट किया जा चुका है और 12 हज़ार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.
बता दें कि विधानसभा चुनावों में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन पर क्रिकेटर रवि शास्त्री ने कमेंटरी के अंदाज़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी. रवि शास्त्री ने अपने ट्वीट में ‘ट्रेसर बुलेट’ का इस्तेमाल करते हुए लिखा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने 300 के जादुई आंकड़े को भी पार कर लिया, बिल्कुल ट्रेसर बुलेट की तरह.
Congratulations @BJP4India on the landslide win in UP. The pair of PM @narendramodi & @AmitShah went past 300-mark like a #TracerBullet
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) 16 मार्च 2017
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री जब कमेंट्री करते हैं तो उनका पसंदीदा वाक्य 'ट्रेसर बुलेट' होता है. यह अब उनकी पहचान ही बन चुका है.
प्रधानमंत्री ने भी दूसरी ओर से मोर्चा संभालते हुए क्रिकेटर और कमेंटर को उन्हीं के अंदाज़ में धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री ने ट्वीटर पर लिखा, 'धन्यवाद, यूपी चुनाव के आखिरी लम्हों में कड़ा मुकाबला नहीं था, इसलिए आखिर में लोकतंत्र की जीत हुई.'
Thank you. UP polls did not quite go down to the wire. But, at the end of the day democracy is indeed the real winner! :) https://t.co/suoTqZtXit
— Narendra Modi (@narendramodi) 16 मार्च 2017
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में ‘गो डाउन टु द वायर’का इस्तेमाल किया, जो कि क्रिकेट में आखिरी गेंद तक मुकाबला जाने पर इस्तेमाल होता है.
ख़ास बात यह है कि प्रधानमंत्री का यह क्रिकेटिया जवाब लोगों को खूब पसंद आ रहा है. उनका यह ट्वीट पांच हजार से ज्यादा बार री-ट्वीट किया जा चुका है और 12 हज़ार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Prime Minister Narendra Modi, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Cricketer Ravi Shastri, क्रिकेटर रवि शास्त्री