विज्ञापन
This Article is From May 21, 2016

पीएम मोदी ने Apple प्रमुख टिम कुक से मुलाकात की, 'मोदी एप' का अपडेट संस्करण लॉन्च किया

पीएम मोदी ने Apple प्रमुख टिम कुक से मुलाकात की, 'मोदी एप' का अपडेट संस्करण लॉन्च किया
नई दिल्ली: भारत दौरे पर आए Apple के सीईओ ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और 'नरेंद्र मोदी मोबाइल एप' का अपडेट संस्करण लॉन्च किया। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'धन्यवाद टिम कुक! आपके विचार और प्रयास हमेशा बेहतरीन रहे हैं।' कुक ने पीएम के ट्वीट के जवाब में लिखा 'एक अच्छी मुलाकात के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। अगले भारत दौरे की प्रतीक्षा कर रहा हूं। एप के लिए शुभकामनाएं!'
 
तकनीक में रुचि रखने वाले पीएम ने इस अपडेट संस्करण का एक ग्रैब भी ट्विटर पर शेयर किया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि टिम कुक ने 'नरेंद्र मोदी मोबाइल एप' का अपडेट संस्करण लॉन्च किया। कुक आपका धन्यवाद।'

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टिम कुक, पीएम मोदी, एप्पल कंपनी, एप्पल के सीईओ, मोदी एप, Tim Cook, PM Modi, Apple Inc, Modi App Update
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com