विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2017

मुजफ्फरनगर में लड़के को जन्म न देने पर महिला को जहर देकर मारा

मुजफ्फरनगर में लड़के को जन्म न देने पर महिला को जहर देकर मारा
मुजफ्फरनगर: जनसठ थाना क्षेत्र में ससुराल वालों ने लड़के को जन्म न दे पाने के चलते दो बच्चों की मां की कथित तौर पर जहर देकर हत्या कर दी और उसके बाद उसके घरवालों को बताये बिना उसका अंतिम संस्कार करने की कोशिश भी की. पड़ोसियों से मिली सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को अंतिम संस्कार को बीच में ही रुकवा दिया और मृतका के ससुराल वालों को गिरफ्तार कर लिया. पति के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है.

मृतका पिंकी के पिता ने आरोप लगाया है कि ससुराल वाले उसकी बेटी से दहेज लाने की मांग कर रहे थे और लड़के को जन्म न देने के कारण उसे प्रताड़ित कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने न केवल लड़की को जहर दिया, बल्कि उन्हें बिना बताये उसका अंतिम संस्कार करने की कोशिश भी की. पुलिस ने बताया कि वह फरार पति की तलाश कर रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुजफ्फरनगर, महिला की हत्य़ा, जहर देकर हत्या, Muzaffarnagar, Woman Poisoned To Death, Woman Murder