विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2020

बैंक में असिस्टेंट मैनेजर प्रेमिका ने अनबन होने पर शादीशुदा प्रेमी की हत्या की सुपारी दी, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा

महिला असिस्टेंट मैनेजर ने बीएससी टॉपर युवक को हत्या की सुपारी देकर ओडिशा से बुलाया था. उसे अपने प्रेमी और बीएमसी के इंजीनियर से इतनी नफरत हो गई कि हत्या की साजिश रच डाली

बैंक में असिस्टेंट मैनेजर प्रेमिका ने अनबन होने पर शादीशुदा प्रेमी की हत्या की सुपारी दी, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा
मुंबई पुलिस ने आरोपी महिला और सुपारी किलर को दादर स्टेशन पर पकड़ लिया (फाइल फोटो)
मुंबई:

मुंबई (Mumbai) में अनबन के बाद प्रेमिका ने अपने शादीशुदा प्रेमी की हत्या की साजिश रच डाली और एक लाख रुपये में उसकी हत्या की सुपारी भी दे दी. हालांकि सटीक सूचना के आधार पर पुलिस (Mumbai Police) ने प्रेमिका को सुपारी किलर के साथ दादर रेलवे स्टेशन से तमंचे औऱ कारतूस के साथ धर दबोचा. प्रेमी और प्रेमिका दोनों शादीशुदा थे. महिला का प्रेमी बीएमसी (BMC) में इंजीनियर है.

यह भी पढ़ें- नोएडा: बहन से मिलने से मना करने पर प्रेमी ने भाई की गोली मारकर हत्या की

जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने हत्या की कोशिश की इस साजिश का पर्दाफाश किया है. इसमें आरोपी बैंक की अस्टिटेंट मैनेजर (Bank Assistant Manager) और एक बीएससी टॉपर है. पुलिस ने दोनों के पास से एक देसी तमंचा और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. मुंबई पुलिस के एसीपी भीमराव इंदुल्कर के मुताबिक माटुंगा पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि दादर स्टेशन पूर्व में कुछ लोग अपराध करने के इरादे से मिलने वाले हैं. पुलिस ने तय समय पर निगरानी रखी और जैसे ही महिला और दूसरा पुरुष टैक्सी में बैठते दिखे, दोनों को पकड़ लिया गया. दोनों के पास से एक हथियार और जिंदा कारतूस बरामद हुए.

एसीपी भीमराव ने बताया कि दोनों को पकड़ कर पुलिस थाने लाया गया तो चौंकाने वाली कहानी सामने आई. गिरफ्तार महिला एक बड़े बैंक में असिस्टेंट मैनेजर थी तो दूसरा आरोपी विज्ञान में स्नातक है.  दोनों दादर में एक बीएमसी इंजीनियर की हत्या के इरादे से मिले थे. असिस्टेंट मैनेजर ने बीएससी टॉपर युवक को हत्या की सुपारी देकर ओडिशा से बुलाया था. आरोपी महिला ने बीएमसी के इंजीनियर से इतनी नफरत की वजह जो पुलिस को बताई है,वो भी कम हैरान करने वाली नही है.

पुलिस के मुताबिक महिला और पुरूष दोनों अलग से शादीशुदा हैं. बावजूद उन दोनों का प्रेम संबंध था. लेकिन किसी वजह से अनबन हो गई. इससे महिला इतनी नाराज हो गई कि उसने एक लाख रुपये में उस बीएमसी इंजीनियर की हत्या की सुपारी ओडिशा के विजय प्रधान को दे दी. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि असिस्टेंट मैनेजर ओडिशा के आरोपी के सपंर्क में कैसे आई. उस महिला को देसी रिवॉल्वर और जिंदा कारतूस कहां से मिला ?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
बैंक में असिस्टेंट मैनेजर प्रेमिका ने अनबन होने पर शादीशुदा प्रेमी की हत्या की सुपारी दी, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com