विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2020

मुंबई: ईडी ने विधायक प्रताप सरनाईक के दो बेटों को फिर से समन किया

प्रताप सरनाईक के बेटे पूर्वेश सरनाईक और विहंग सरनाईक को प्रवर्तन निदेशालय ने 23 दिसम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया

मुंबई: ईडी ने विधायक प्रताप सरनाईक के दो बेटों को फिर से समन किया
शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक (फाइल फोटो).
मुंबई:

शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक (Pratap Sarnaik) के बेटे पूर्वेश सरनाईक और विहंग सरनाईक को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फिर से समन किया है. दोनों को 23 दिसम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इसके पहले 21 दिसंबर को प्रताप सरनाईक को दूसरी बार बुलाया गया था लेकिन वो नहीं आए. अब उन्हें फिर से समन देकर बुलाया जाएगा.

इस बीच ईडी MMRDA में टॉप्स ग्रुप के जिस घोटाले की जांच कर रहा है MMRDA ने उस मामले में किसी भी तरह की गड़बड़ी और घोटाले से इनकार किया है. MMRDA ने EOW को पत्र लिखर बताया है कि सब कुछ नियमों के तहत टेंडर प्रक्रिया पूरी कर हुआ और समय-समय पर निरीक्षण भी होता रहा. PF और ESIC भी बैंकों के जरिए दिए गए.

MMRDA के इस कदम से शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के मुद्दे पर केंद्र और और राज्य सरकार एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com