विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2017

केरल : बंदरों से परेशान महिला ने पिया तेजाब, रोज परेशान करते थे बंदर

केरल : बंदरों से परेशान महिला ने पिया तेजाब, रोज परेशान करते थे बंदर
बंदर के आतंक से परेशान महिला ने पिया तेजाब... (प्रतीकात्मक फोटो)
वेल्लारादा: केरल में वेल्लारादा के पहाड़ी क्षेत्र में बंदरों से परेशान होकर 52 वर्षीय एक विधवा महिला ने अपने घर में एसिड पीकर अपनी जान दे दी.पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार की है. पुष्पलता एक दिहाड़ी मजदूर थी और वह अपने बेटे और बेटी के साथ तिरवनंतपुरम जिले के वेल्लारादा में पहाड़ी क्षेत्र में अपने एक छोटे घर में रह रही थी.

भरण-पोषण के लिए छोटे मोटे कामों पर निर्भर थी
पुलिस ने बताया कि महिला ने एक वर्ष पहले अपने पति को खो दिया था और वह अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए छोट-मोटे काम पर निर्भर थी.

बंदरों का समूह उनका पकाया भोजन लेकर भाग जाता था
महिला और उसका परिवार बंदरों के एक समूह की वजह से लगातार परेशान था. बंदरों का समूह उनका पकाया भोजन लेकर भाग जाता था, उनके घरेलू सामान और कपड़े तितर-बितर कर देता था और उनकी फसल को भी नुकसान पहुंचाता था. पुलिस ने बताया कि महिला के बेटे ने अपने बयान में बताया कि उसकी मां ने बंदरों से परेशान होकर इतना बड़ा कदम उठाया. बंदरों से परेशान होकर महिला के पड़ोसी इस क्षेत्र से दूसरी जगह चले गए थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल, बंदरों से परेशान महिला, महिला ने पिया तेजाब, Monkey Trouble, Kerala Woman, Acid
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com