
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
बीजेपी के दिग्गज नेताओं में से एक लालकृष्ण आडवाणी का आज 90वां जन्मदिन है. इस मौके पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुटकी लेते हुए आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं ट्वीट के जरिए दी. लालू प्रसाद यादव ने अप्रत्यक्ष रूप से ट्वीट करते हुए लिखा कि 'आडवाणीजी के जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं, अगर कोई शिष्य बागी हो जाए तो इसकी चिंता कभी मत कीजिए. भगवान आपके आगे का जीवन प्रसन्नतापूर्ण, स्वस्थ, लंबी और सफल बनाएं।' पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार को लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर बधाई देते हुए कई ट्वीट किए.
90 के दशक में बीजेपी पार्टी उभर कर आई थी, जब अटल बिहारी वाजपेयी उप प्रधानमंत्री के पद पर कार्यरत थे. उस वक्त भी पार्टी की अगली नई पीढ़ी तैयार करते वक्त आडवाणी को अलग-थलग कर दिया गया था. 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने क्लीन स्वीप करने के बाद भी आडवाणी समेत यशवंत सिन्हा और मुरली मनोहर जोशी को प्रमुख पदों की बजाय पार्टी के 'मार्गदर्शक मंडल' के श्रेणी में डाल दिया था. लेकिन विपक्षी कांग्रेस ने नियमित रूप से आरोप लगाया है कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद केंद्र सरकार द्वारा उनकी कोई भी सलाह नहीं ली गई.
इस का सबसे हालिया उदाहरण यह देखा जा सकता है कि पिछले महीने यशवंत सिन्हा ने भारतीय अर्थव्यस्था में गिरावट का प्रमुख कारण नोटबंदी और वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) बताया.
Warm Birthday greetings to Advani Ji! Never mind if any disciple turns hostile. May God bless you more cheerful, healthy, long & successful life ahead!
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 8, 2017
90 के दशक में बीजेपी पार्टी उभर कर आई थी, जब अटल बिहारी वाजपेयी उप प्रधानमंत्री के पद पर कार्यरत थे. उस वक्त भी पार्टी की अगली नई पीढ़ी तैयार करते वक्त आडवाणी को अलग-थलग कर दिया गया था. 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने क्लीन स्वीप करने के बाद भी आडवाणी समेत यशवंत सिन्हा और मुरली मनोहर जोशी को प्रमुख पदों की बजाय पार्टी के 'मार्गदर्शक मंडल' के श्रेणी में डाल दिया था. लेकिन विपक्षी कांग्रेस ने नियमित रूप से आरोप लगाया है कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद केंद्र सरकार द्वारा उनकी कोई भी सलाह नहीं ली गई.
इस का सबसे हालिया उदाहरण यह देखा जा सकता है कि पिछले महीने यशवंत सिन्हा ने भारतीय अर्थव्यस्था में गिरावट का प्रमुख कारण नोटबंदी और वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) बताया.
Birthday greetings to respected Advani Ji. I pray that he is blessed with good health and a long life.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2017
Advani Ji is a political stalwart, a leader who has distinguished himself through hardwork and dedication towards our nation.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2017
पीएम मोदी ने कहा कि माननीय आडवाणी जी को जन्मदिन की ढ़ेरों शुभकामनाएं. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करता हूं. आडवाणी जी एक दिग्गज राजनीतिक हैं. वह एक ऐसे लीडर हैं, जिन्होंने कड़ी मेहनत और समर्पण के बल पर देश में अपनी अलग पहचान बनाई. हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को आडवाणीजी से हमेशा मार्गदर्शन मिलता रहा है, जिसके लिए हम सभी भाग्यशाली हैं. आडवाणीजी के अथक प्रयासों के कारण भाजपा की ऊंचाई बुलंदियों पर है.'We BJP Karyakartas are fortunate to always receive the guidance of Advani Ji. His efforts have contributed richly to the building of BJP.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं