
लालू प्रसाद ने पीएम मोदी के श्मशान वाले बयान पर साधा निशाना.
नई दिल्ली:
रविवार को यूपी के फतेहपुर में पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर खासा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. विरोधी दलों के कई बड़े नेताओं ने इस बयान पर विरोध प्रकट किया है. इस कड़ी में लालू प्रसाद ने एक के बाद कई ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. लालू ने एक ट्वीट में कहा,''देश ने ऐसा पीएम नहीं देखा जो सीने पर अपनी पार्टी का चिह्न चिपका धर्म और जाति की बात कर देशवासियों की भावनाएं भड़काने का काम करता है.''
इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि सरकार का काम है भेदभाव मुक्त शासन चलाना. धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए. अन्याय की जड़ों में भेदभाव है. दलित से पूछो तो वो बोलते हैं कि पूरा फायदा ओबीसी ले ले रहा है, ओबीसी से पूछो तो वो कहते हैं कि यह फायदा यादव ले रहे हैं. बाकी सब मुसलमानों को चला जा रहा है.
सिर्फ इतना हीं नहीं उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में कहा, ''आप पीएम हैं साहब. देश में श्मशान बनाने व किसानों के बिल माफ करने से किसी ने रोका है क्या? 56 इंची व्यक्ति डरपोक रास्ते से देश को गुमराह नहीं करता.''देश ने ऐसा PM नहीं देखा जो सीने पर अपनी पार्टी का चिह्न चिपका धर्म और जाति की बात कर देशवासियों की भावनाएं भड़काने का काम करता है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 19, 2017
नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए कहा, ''विकास और परिवर्तन की बात करते-करते धर्म के कार्ड पर वापस आ गए हैं. यूपी में बीजेपी की हालत खराब होती दिख रही है.''आप PM है साहब।देश में श्मशान बनाने व किसानों के बिल माफ़ करने से किसी ने रोका है क्या?56इंची व्यक्ति डरपोक रास्ते से देश को गुमराह नही करता
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 19, 2017
उल्लेखनीय है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को फतेहपुर में अपनी चुनावी रैली में समाजवादी पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि गांव में अगर कब्रिस्तान बनता है तो शमशान भी बनना चाहिए. रमजान में बिजली मिलती है तो दिवाली पर भी बिजली मिलनी चाहिए. होली पर बिजली मिलती है तो ईद पर भी बिजली मिलनी चाहिए. जाति धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए. ऊंच नीच नहीं होना चाहिए.For all the talk of "vikas" & "parivartan" true to form we are back to the religious card. Things must be going very badly for BJP in UP.
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) February 19, 2017
इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि सरकार का काम है भेदभाव मुक्त शासन चलाना. धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए. अन्याय की जड़ों में भेदभाव है. दलित से पूछो तो वो बोलते हैं कि पूरा फायदा ओबीसी ले ले रहा है, ओबीसी से पूछो तो वो कहते हैं कि यह फायदा यादव ले रहे हैं. बाकी सब मुसलमानों को चला जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, लालू प्रसाद यादव, उमर अब्दुल्ला, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, Narendra Modi, Lalu Prasad Yadav, Omar Abdullah