लखीसराय मामले पर विधानसभा में आए दिन हो रहे हंगामे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपत्ति जताई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीखे तेवर में कहा है कि आप संविधान का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं. इस तरह से सदन नहीं चलेगी. एक ही मामले को रोज-रोज उठाने का कोई मतलब नहीं. हम उसपर जरूर विचार करेंगे. विशेषाधिकार समिति जो रिपोर्ट पेश करेगी. हम उसपर जरूर विचार करेंगे और देखेंगे की कौन सा पक्ष सही है.
बिहार विधान सभा में उस समय @NitishKumar अपना आपा खो बैठे जब विधान सभा अध्यक्ष के विधान सभा क्षेत्र के सवाल पर उन्होंने अध्यक्ष विजय सिन्हा का नियमन सुना @ndtvindia @Anurag_Dwary @Suparna_Singh pic.twitter.com/6BfC98wH3E
— manish (@manishndtv) March 14, 2022
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सिस्टम संविधान से चलता है. किसी भी क्राइम की रिपोर्ट कोर्ट में जाती हैं, सदन में नहीं. कृपा करके ज्यादा मत करिए जो चीज जिसका अधिकार है. उसको करने दीजिए. किसी तरह का भ्रम है, तो बातचीत की जाएगी. इस मामले को अकारण आगे बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं. आप संविधान देख लीजिए संविधान क्या कहता है. हमारी सरकार ने किसी को बचाती है और ना किसी को फंसाते हैं.
सीएम नीतीश के बयान पर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि पुलिस के द्वारा लखीसराय की घटना पर खानापूर्ति की जा रही है. जहां तक संविधान की बात है, तो मुख्यमंत्री जी आप हमसे ज्यादा जानते हैं. मैं आपसे सीखता हूं. जिस मामले की बात हो रही है. उसके लिए तीन बार सदन में हंगामा हो चुका है. मैं विधायकों का अभिरक्षक हूं. मैं जब भी क्षेत्र में जाता हूं तो लोग सवाल पूछते हैं कि थाना प्रभारी और डीएसपी की बात नहीं कह पा रहे हैं. आसन को हतोत्साहित करने की बात ना हो. सरकार गंभीरता से इसपर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. आप लोगों ने ही मुझे विधानसभा अध्यक्ष बनाया है.
VIDEO: पीएम मोदी का लोकसभा में जोरदार स्वागत, भाजपा सांसदों ने मोदी-मोदी के लगाए नारे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं