विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2014

झारखंड : रघुवर दास आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी भी पहुंचेंगे

झारखंड : रघुवर दास आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी भी पहुंचेंगे
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झारखंड के नए मुख्यमंत्री रघुवर दास के शपथ ग्रहण समारोह में रविवार को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में अपने मंत्रिमंडल के अनेक सहयोगियों के साथ शामिल होंगे। अन्य राज्यों के कई मुख्यमंत्री भी इस समारोह में शामिल होंगे।

झारखंड के कैबिनेट एवं गृहसचिव एनएन पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित मनोनीत मुख्यमंत्री रघुवर दास के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होंगे।

पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और केन्द्रीय मंत्री सुदर्शन भगत के भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की पुष्टि हो गई है।

पांडेय ने बताया कि रविवार को आयोजित इस सार्वजनिक शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, वरिष्ठ भाजपा नेता नन्द किशोर यादव के भी सम्मिलित होने की पुष्टि हो गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
झारखंड, झारखंड विधानसभा चुनाव 2014, रघुवर दास, रघुबर दास, रघुवर दास का शपथ ग्रहण, नरेंद्र मोदी, Jharkhand, Jharkhand Assembly Polls 2014, Raghubar Das, PM Narendra Modi, Raghubar Das Oath
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com