Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जे जयललिता के बयान के करीब एक महीने बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने उन्हें स्वाभाविक सहयोगी करार दिया।
आडवाणी के इस बयान के साथ ही दोनों दलों के चुनाव में एकसाथ आने की अटकलें तेज हो गई हैं।
तमिल साप्तिाहिक ‘थुगलाक’ की 42वीं बरसी पर आडवाणी ने कहा, ‘हम जयललिता को स्वाभाविक सहयोगी के रूप में देखते हैं।’
अन्नाद्रमुक सुप्रीमो की ओर हाथ बढ़ाते हुए भाजपा नेता ने कहा कि जयललिता और उनकी पार्टी स्वाभाविक सहयोगियों के रूप में काम करती रही हैं। उन्होंने कहा, ‘हालांकि अन्नाद्रमुक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का औपचारिक रूप से हिस्सा नहीं है लेकिन अनौपचारिक रूप से जयललिता की पार्टी से सहयोग जारी है जो संसद में सहयोग के रूप में बढ़ रहा है।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं