विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2017

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में पुलिसकर्मियों के घर पर आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में पुलिसकर्मियों के घर पर आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार रात संदिग्ध आतंकियों ने दो पुलिसकर्मियों के घर पर गोलीबारी कर दी. दोनों पुलिसकर्मी भाई हैं. तस्वीर: प्रतीकात्मक
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार रात संदिग्ध आतंकियों ने दो पुलिसकर्मियों के घर पर गोलीबारी कर दी. दोनों पुलिसकर्मी भाई हैं. हमले में काई हताहत नहीं हुआ है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने एएसआई दिलबर अहमद और कांस्टेबल रेयाज अहमद के शोपियां जिले के कीगाम स्थित घर पर गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि फरार होने से पहले आतंकवादी उनके घर की खिड़कियों और उनके वाहन को तोड़ गए. अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि जिन पुलिसकर्मियों के घर पर हमला किया गया वो रिश्ते में भाई हैं. सूत्रों के अनुसार जिस वक्त ये घटना हुई उस दौरान एएसआई अपने घर पर मौजूद नहीं था. हालांकि अब तक पुलिस की ओर से इस घटना की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.

मंत्री के घर पर आतंकियों ने किया हमला

रविवार रात जम्‍मू कश्‍मीर के अनंतनाग जिले में पीडीपी नेता फारूक अंद्राबी के घर भारी हथियारों से लैस आतंकियों के एक समूह ने गोलीबारी की. गोलीबारी के बाद ये आतंकी घर में घुस गए और वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी को घायल कर 4 राइफलें ले भागे. घटना के समय अंद्राबी घर में मौजूद नहीं थे. गौरतलब है कि अंद्राबी मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती के करीबी रिश्‍तेतार हैं. दक्षिणी कश्‍मीर में पिछले 12 घंटों के भीतर हुआ यह दूसरा बड़ा आतंकी हमला है.

कुलगाम में CRPF शिविर पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की

इससे पहले दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने शनिवार रात सुरक्षाबलों के एक शिविर पर गोलियां चलायीं. खुफिया सूत्रों ने कहा कि बंदूकधारियों ने कुलगाम जिले के नीलू में सीआरपीएफ के एक शिविर पर गोलियां चलाईं. उन्होंने बताया कि संक्षिप्त गोलीबारी की इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ. यद्यपि पुलिस अधिकारियों ने घटना पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर लिया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, आतंकी हमला, Jammu And Kashmir, Terrorists Attack, Shopian
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com