भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने दीपावली का त्योहार अपने ही अंदाज में मनाया. जवानों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की कालजयी रचना का पाठ कर इस मुश्किल दौर से उबरने और नई शुरुआत करने का संदेश दिया. आईटीबीपी ने इस गीत का ढाई मिनट का वीडियो भी जारी किया है.
कोरोना (Corona Time) काल में मनाई जा रही पहली दीपावली (Deepawali) में देशवासियों से किया नव उर्जा का आह्वान किया. भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कालजयी रचना ‘आओ फिर से दिया जलाएं' को दीपावली के अवसर पर राष्ट्र को समर्पित किया है. आईटीबीपी के जवानों अर्जुन खेरियल, सोवन बनर्जी और लवली सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर यह गीत प्रस्तुत किया. कोरोना के कारण हर क्षेत्र में आये व्यापक ठहराव को नव चेतना और उर्जा के साथ दूर करने और नई शुरुआत करने को लेकर इस गीत को इन कलाकारों ने अपने सुरों में पिरोया.
गीत में कविता के तीन छंदों को गया गया है. इसमें दीप जलाते हुए आईटीबीपी के जवानों और उनकी देश सेवा में भूमिका को चित्रों और वीडियो के माध्यम से दर्शाया गया है . लगभग 2 मिनट 42 सेकंड्स के इस गीत के वीडियो में सीमावर्ती इलाकों में और सीमा चौकियों पर जवान दीपोत्सव मनाते दिख रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं