विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2017

इंडिगो पर राष्ट्रीय मुद्रा 'रुपया' का अपमान करने का आरोप, देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग

विमान यात्रा की सेवाएं मुहैया करने वाली निजी एयरलाइन कंपनी इंडिगो पर एक यात्री ने राष्ट्रीय मुद्रा का अपमान करने का आरोप लगाया है

इंडिगो पर राष्ट्रीय मुद्रा 'रुपया' का अपमान करने का आरोप, देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग
फाइल फोटो
मुंबई: विमान यात्रा की सेवाएं मुहैया करने वाली निजी एयरलाइन कंपनी इंडिगो पर एक यात्री ने राष्ट्रीय मुद्रा का अपमान करने का आरोप लगाया है. बता दें कि इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर एक यात्री के साथ मारपीट करने को लेकर इंडिगो को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

प्रमोद कुमार जैन नाम के एक यात्री ने पुलिस को की गई एक शिकायत में आरोप लगाया है कि इंडिगो के चालक दल के सदस्यों ने भोजन के लिए रुपये में भुगतान लेने से इनकार कर दिया. 10 अक्टूबर को वह इसकी उड़ान संख्या 6 ई 95 में बेंगलुरू से दुबई यात्रा कर रहे थे. दुबई से लौटने के बाद जैन ने इसी सोमवार को दिल्ली के सरोजिनी नगर पुलिस थाना में एक शिकायत दर्ज कराई. जैन ने एयरलाइन के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें - इंडिगो कर्मचारियों ने फिर की यात्री के साथ बदसलूकी, प्रबंधन ने दो को किया निलंबित

उन्होंने शिकायत में कहा है कि इंडिगो एक भारतीय कंपनी है और मैं भी एक भारतीय हूं.  उन्होंने आरोप लगाया कि एक अन्य यात्री को भी इसी दुर्व्यव्यहार का सामना करना पड़ा. हालांकि, इंडिगो ने एक बयान में कहा कि इसने ऐसा कर किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है क्योंकि वह अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के विमान में की जाने वाली बिक्री के लिए रुपये में भुगतान नहीं लेती, जो विदेशी मुद्रा विनिमय प्रबंध अधिनियम के अनुरूप है. इस बात का एयरलाइन के ऑन-बोर्ड बिक्री मेन्यू में भी स्पष्ट रूप से जिक्र है.

VIDEO: इंडिगो एयरलाइंस ने घटना पर माफ़ी मांगी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com