विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2016

प्रताड़ना के मामले में दलित छात्र के पिता ने मांगा 10 लाख रुपये का हर्जाना

प्रताड़ना के मामले में दलित छात्र के पिता ने मांगा 10 लाख रुपये का हर्जाना
प्रतीकात्मक फोटो
मदुरै: तमिलनाडु में उस दलित छात्र के पिता ने एक निजी स्कूल से 10 लाख रुपये के हर्जाने की मांग करते हुए गुरुवार को मद्रास उच्च न्यायालय का रुख किया जिसने असाइनमेंट नहीं करने पर स्कूल में कथित तौर पर बरती गई ‘बर्बरता और मानसिक प्रताड़ना’ के बाद जहर खा लिया था और बाद में उसे सांस संबंधी समस्या पैदा हो गई।

असाइनमेंट न करने पर पीटा और बेइज्जत किया
याचिकाकर्ता एस सरावनन ने कहा है कि उनके 14 साल के बेटे संजय की पिछले साल 22 जुलाई को असाइनमेंट नहीं करने पर स्कूल में पिटाई की गई थी। उसने शर्मिंदगी महसूस की, जहर खा लिया और कक्षा में बेहोश होकर गिर गया। उन्होंने कहा कि स्कूली अधिकारियों ने उनको सूचित किया कि उनका बेटा बेहोश हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया है। बाद में पता चला कि संजय को बुरी तरह पीटा गया था और यहां तक उसका यूनीफॉर्म उतरवा लिया गया था।

यही नहीं उसके सहपाठियों से कथित तौर पर कहा गया कि वे संजय के सिर पर मारें। यह घटना गुडालूर की है। याचिका पर 22 फरवरी को सुनवाई होगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मदुरै, तमिलनाडु, दलित छात्र, प्रताड़ना, हर्जाने का मांग, याचिका, Madurai, Tamilnadu, Dalit Student, Claim, Court, Petition
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com