
किरन रिजिजू ने कांग्रेस पर पलटवार किया.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
किरन रिजिजू ने कांग्रेस पर किया प्रहार
कांग्रेस पर भड़काऊ बयानबाजी का लगाया आरोप
असदुद्दीन ओवैसी ने रिजिजू पर बोला हमला
Hindu population is reducing in India because Hindus never convert people. Minorities in India are flourishing unlike some countries around. pic.twitter.com/W4rZnk1saM
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 13, 2017
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को इस तरह के भड़काऊ बयान नहीं देने चाहिए. भारत एक सेक्युलर देश है. यहां सभी धार्मिक समूहों को आजादी मिली है और वे सभी शांतिपूर्ण ढंग से रहते हैं. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, कांग्रेस आखिर क्यों इस तरह के गैर-जिम्मेदार बयान दे रही है? अरुणचल प्रदेश के लोग एक साथ एकजुट होकर शांतिपूर्ण ढंग से रह रहे हैं. रिजिजू अरुणाचल प्रदेश से लोकसभा सदस्य हैं. वहां पिछले एक साल से राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है. इसके चलते साल भर में वहां चार मुख्यमंत्री बने. इस वक्त वहां पेमा खांडू के नेतृत्व में बीजेपी-पीपीपी की सरकार है.
रिजिजू के ट्वीट के जवाब में हैदराबाद के एमपी और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा है कि वह केवल हिंदुओं के नहीं बल्कि पूरे भारत के मंत्री हैं. उन्हें अपने मंत्री पद की शपथ रखनी चाहिए.
इसके पहले भी सांसद योगी आदित्यनाथ समेत कई बीजेपी नेता ऐसे बयान देते रहे हैं, लेकिन इस बार गृह राज्यमंत्री का बयान आया है जिसकी अपनी गंभीरता है. वैसे भारतीय राजनीति में भड़काने वाले बयान नए नहीं हैं. अक्सर प्रधानमंत्री ने अपने नेताओं को ऐसे बयानों से बचने की सलाह दी है. लेकिन इस बार उनके मंत्रिमंडल के भीतर से ये बयान आया है जिस पर निस्संदेह सवाल खड़े होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं