विवाह एक पवित्र बंधन है. इस बंधन के माध्यम से दंपत्ति अपने नए जीवन की शुरुआत करते हैं. लेकिन इस बंधन की आड़ में लूट का कारोबार चल रहा है, जिसकी मिसाल ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में देखने को मिली जब एक नई नवेली दुल्हन अपने एक रिश्तेदार के घर से 42 हजार कैश और लाखों के जेवर आभूषण लेकर फरार हो गई. पीड़ित परिवार ने दनकौर कोतवाली में शिकायत दी है पुलिस शिकायत की जांच में जुटी है.
दनकौर कस्बा के सालारपुर रोड निवासी ललित मलिक ने कोतवाली दनकौर में शिकायत दी है, जिसके अनुसार बुलंदशहर जिले के स्याना निवासी उनका साला कृष्णपाल उनके पास ही रहता है. कृष्णपाल ग्रेटर नोएडा में स्थित एक कंपनी में जॉब करता है. उन्होंने बताया कि 21 मार्च को उन्होंने बुलंदशहर के जहांगीरपुर निवासी एक युवती से अपने साले की मंदिर में शादी कराई थी. उनका कहना है कि जिसके बाद दुल्हन उनके घर पर ही रह रही थी.
दनकौर कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार का कहना है कि ललित ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मंगलवार की देर रात जब परिवार के लोग सोए हुए थे. उसी दौरान दुल्हन घर से 42 हजार रुपये का कैश और लाखों के आभूषण समेत अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गई. बुधवार तड़के जब परिवार के लोग जागे तो दुल्हन नहीं दिखाई दी. जिसके बाद उन्होंने काफी जगह तलाश की. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं चल पाया. कुछ देर बाद परिवार के लोगों ने देखा कि घर में सामान बिखरा हुआ है. जहां से कैश और आभूषण गायब थे, जिसके बाद परिवार के लोगों ने बुधवार को दिनभर उसकी तलाश की. लेकिन जब भी कोई सुराग नहीं चल पाया. प्रभारी सुधीर कुमार का कहना है कि पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है. जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस कल 10 घंटे बंद रहेगा, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक रास्तों का रूट बताया
Delhi: गलत जगह खड़ी गाड़ी को लेकर आपस में भिड़े पुलिसवाले, पुलिकर्मियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की सिफारिश
मुंडी हिलाकर ट्रैफिक लाइट्स ने किया आगे जाने वालों को मना, Video देख आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
ये भी देखें-महाराष्ट्र में केंद्र बनाम राज्य की लड़ाई, उद्धव ठाकरे के खिलाफ ED की कार्रवाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं