ट्रैफिक नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. इसके लिए समय-समय पर लोगों को जागरूक भी किया जाता है. बावजूद इसके कई लोग यातायात नियमों का बढ़चढ़ कर उल्लंघन करते हुए अपनी जान खतरे में डाल देते हैं. कई बार यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए नसीहत भी दी जाती है, लेकिन इसके बाद भी कई बार हालात ज्यों के त्यों रहते हैं. आपने सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज देखें होंगे, जिसमें सिग्नल को तोड़ने से भी गुरेज ना करने वालों पर मुस्तैदी से ट्रैफिक पुलिसकर्मी कार्रवाई करते नजर आते हैं. वहीं इंटरनेट पर कुछ ऐसे वीडियो भी हैं, जिनमें ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों पर चालान करते पुलिसकर्मी उन्हें सीख देते हुए भी नजर आते हैं. इस दौरान कई बार लोग उठक-बैठक करते अपनी गलती मानते हुए चालान ना करने की भी दरखास्त करते नजर आते हैं, तो कभी फूट-फूट कर रोते हुए. अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो धूम मचा देते हैं, जिन्हें देखकर आप भी हंस-हंस के लोटपोट हो जाएंगे.
स्मार्ट ट्रैफिक लाइट, खुद बता रही है- "अभी आगे नहीं जाना है" ???? pic.twitter.com/z4BhZHsNgb
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 21, 2022
वीडियो में हवा के कारण लाइट्स हिलती हुई नजर आ रही है. देखने में ऐसा लग रहा है मानो नो-नो का साइन दे रही हो. इस वीडियो को देखने के बाद शायद आप भी अपनी हंसी ना रोक पाएं. वीडियो देखने में बेहद ही प्यारा है.
Smart Cat के लिए स्मार्ट 'लिफ्ट', बिल्ली के प्यार में मालिक ने जुगाड़ा एक अनोखा तरीका, देखें Video
वीडियो में कई गाड़ियां सिग्नल के पास खड़ी दिखाई दे रही हैं. जिस समय हवा के चलते यह सब प्रतिक्रिया हो रही थी, उस वक्त वहां मौजूद एक शख्स ने इस पूरे नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद से यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
सफेद रंग के Zebra की रेयर Video आई सामने, सेरेंगेटी नेशनल पार्क में होते रहते हैं ऐसे करिश्में
इस मजेदार वीडियो को भारतीय सेवा अधिकारी दीपांशु काबरा (Dipanshu Kabra) ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने अकांउट से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'स्मार्ट ट्रैफिक लाइट, खुद बता रही है- अभी आगे नहीं जाना है' अब तक इस वीडियो को 38 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं