राजीव चंद्रशेखर(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
पाकिस्तान को 'आतंकी राष्ट्र' घोषित करने की मांग वाले एक गैर सरकारी विधेयक का सरकार संसद में विरोध करेगी. राज्यसभा के निर्दलीय सदस्य राजीव चंद्रशेखर ने आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले पाकिस्तान जैसे राष्ट्र के लिए 'आतंकवाद के प्रायोजक देशों की घोषणा विधेयक, 2016' पेश किया है. इसमें उन देशों के साथ सभी तरह के आर्थिक और कारोबारी रिश्ते खत्म करने की बात है.
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ''भारत किसी देश को 'आतंकी राष्ट्र' घोषित नहीं कर सकता क्योंकि उसे सभी देशों के साथ कूटनीतिक रिश्ते रखने होते हैं. इसके अलावा, सैद्धांतिक रूप से यह भी बेहद दुर्लभ है कि सरकार किसी निजी विधेयक का समर्थन करे.'' गृह मंत्रालय ने इस विधेयक को लेकर अपने विरोध के बारे में राज्य सभा सचिवालय को सूचित कर दिया है. मंत्रालय ने कहा कि ऐसा कदम अंतरराष्ट्रीय संबंधों में 'बाधा' डालने वाले हैं.
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ''भारत किसी देश को 'आतंकी राष्ट्र' घोषित नहीं कर सकता क्योंकि उसे सभी देशों के साथ कूटनीतिक रिश्ते रखने होते हैं. इसके अलावा, सैद्धांतिक रूप से यह भी बेहद दुर्लभ है कि सरकार किसी निजी विधेयक का समर्थन करे.'' गृह मंत्रालय ने इस विधेयक को लेकर अपने विरोध के बारे में राज्य सभा सचिवालय को सूचित कर दिया है. मंत्रालय ने कहा कि ऐसा कदम अंतरराष्ट्रीय संबंधों में 'बाधा' डालने वाले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं