विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2020

संभल : आंदोलन को लेकर नोटिस मिलने पर बिफरे किसान नेता- "हक मांग रहे हैं, कोई जुर्म नहीं कर रहे"

उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में किसान आंदोलन में भाग लेने वाले किसानों को नोटिस भेजा गया है. संभल के उपजिला मजिस्ट्रेट (SDM) ने छह किसानों को 50 हजार का मुचलका भरने के लिए नोटिस भेजे गए हैं.

संभल : आंदोलन को लेकर नोटिस मिलने पर बिफरे किसान नेता- "हक मांग रहे हैं, कोई जुर्म नहीं कर रहे"
नोटिस मिलने पर किसान नेता ने साधा योगी सरकार पर निशाना
संभल, उत्तर प्रदेश:

उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में किसान आंदोलन (Farmers Protest) में भाग लेने वाले किसानों को नोटिस (Notice) भेजे जा रहे हैं. संभल के किसान नेता राजपाल यादव को भी पहले 50 लाख रुपये को नोटिस भेजा गया था. बाद में इसमें संशोधन करने दूसरा नोटिस भेजा गया. नोटिस को लेकर किसान नेता ने कहा कि आपातकाल जैसी स्थिति पूरे देश में है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ होगा. हमारी आवाज को दबाने की बात की जा रही है. सरकार को लगता है कि वे हम पर दबाव बना सकते हैं और इस तरह से घर में बैठा सकते हैं. 

किसान नेता राजपाल यादव ने कहा, "जनता की बात करना या किसानों की बात करना कोई गुनाह नहीं है, हम कोई गुनाह नहीं कर रहे हैं, अपना हक मांग रहे हैं सरकार से. हम तो अपनी बात कहने जा रहे थे. इसमें शांति भंग कहां से हुई. हम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं, हम ना जमानत कराएंगे और ना ही नोटिस का कोई जवाब देंगे. प्रशासन या सरकार जो चाहे हम चीज भुगतने के लिए तैयार हैं." 

उन्होंने कहा कि नोटिस भेजे जाने को लेकर संभल के किसानों में रोष है और हम आंदोलन की भी तैयारी कर रहे हैं. 

किसान प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए संभल के 6 किसानों को 50 लाख का नोटिस, फिर रकम घटाई गई

उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में किसान आंदोलन में भाग लेने वाले किसानों को नोटिस भेजा गया है. संभल के उपजिला मजिस्ट्रेट (SDM) ने छह किसानों को 50 हजार का मुचलका भरने के लिए नोटिस भेजे गए हैं. पहले इन, किसानों को 50 लाख रुपये के नोटिस भेजे गए थे, लेकिन अब इस नोटिस को संशोधित कर दिया गया है. SDM दीपेंद्र यादव ने 50 लाख वाले नोटिस पर सफाई देते हुए इसे 'क्लेरिकल एरर' यानी निचले स्तर पर की गई गलती बताया और कहा कि किसानों को बाद में संशोधित नोटिस भेज दिया गया.

वीडियो: किसानों के साथ खिलवाड़ हो रहा था : केटीएस तुलसी

  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com