नोटबंदी के प्रभाव के बारे में संसदीय समिति को वित्त मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी आज देंगे जानकारी

वित्त मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से हटाने के प्रभावों के बारे में आज यानी गुरुवार को संसदीय समिति को जानकारी देंगे.

नोटबंदी के प्रभाव के बारे में संसदीय समिति को वित्त मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी आज देंगे जानकारी

पुराने नोट ( फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

नोटबंदी के एक साल पूरे हो जाने के बाद वित्त मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से हटाने के प्रभावों के बारे में आज यानी गुरुवार को संसदीय समिति को जानकारी देंगे.

पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता वाली संसद की स्थायी समिति नोटबंदी से संबद्ध विभिन्न पहलुओं और उसके प्रभाव पर गौर कर रही है. सरकार ने पिछले साल आठ नवंबर को इसकी घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें - मनमोहन से जबरन ऐसी बातें कहलवाई जा रही हैं जो वह कहना नहीं चाहते : मुख्तार अब्बास नकवी

सूत्रों के अनुसार, संसद के आगामी सत्र में रिपोर्ट को पेश करने के लिए इसे अंतिम रूप देने को लेकर समिति की 16 नवंबर को फिर बैठक होगी. लोकसभा की वेबसाइट के अनुसार, वित्त मंत्रालय (आर्थिक मामलों के विभाग, व्यय, वित्तीय सेवा और राजस्व) के प्रतिनिधि समिति को नोटबंदी के प्रभावों के बारे में बताएंगे. साथ ही अधिकारी समिति को भारतीय ‘अर्थव्यवस्था की स्थिति-आगे चुनौतियों’ के बारे में भी जानकारी देंगे. 

VIDEO- नोटबंदी की पहली सालगिरह


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com