विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2017

जम्मू-कश्मीर : चिनार बाग के रिहाइशी इलाके में लगी आग, कई घर जलकर हुए खाक

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के चिनार बाग इलाके में आज भयानक आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए अनेक दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. रिहाइशी इलाके में लगी इस आग में कई घर चपेट में आ गए हैं. अग्निशमन एवं आपदा सहायता विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘चुंटे कुल के करीब चिनार आग इलाके की झोपडियों में आग लग गयी है. दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया है.’’ उन्होंने बताया, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘‘आग लगने के कारण अभी ज्ञात नहीं हैं.

(इनपुट्स भाषा से)

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, चिनार, चिनार में आग, Jammu Kashmir, Chinar Bagh Area