Exclusive :15-18 साल के किशोरों को कैसे लगेगा टीका, फ्रंटलाइन वर्करों को कैसे मिलेगी तीसरी डोज, जानें गाइडलाइन

जो किशोर (बच्चे) 2007 या उससे पहले जन्म लिए हैं वो सभी इस श्रेणी में टीकाकरण के पात्र हैं. ये ऑनलाइन या ऑनसाइट पंजीकरण करा सकते हैं. 10 जनवरी से शुरू होने वाले हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को दूसरे टीके के 39 हफ्ते या 9 महीने बाद ही तीसरी ऐहतियाती खुराक (precautionary dose) लगेगा.

नई दिल्ली:

देश में हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्करों को अगले साल 10 जनवरी से कोविड वैक्सीन की तीसरी डोज दी जाएगी. जबकि 15 से 18 साल के किशोरों का वैक्सीनेशन 3 जनवरी 2021 से शुरू होगा. इस दायरे में आने वाले लोग टीके के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे और उन्हें कितने दिन के भीतर ये डोज लग जाएगी, इसकी पूरी एक्सूक्लूसिव जानकारी एनडीटीवी को मिली है.  जानकारी के मुताबिक, 3 जनवरी से शुरू होने वाले टीकाकरण में किशोरों ( 15 से 18 साल) के लिए कोवैक्सीन टीके का ही विकल्प होगा. अभी कोवैक्सीन (Covaxin) ही एक मात्र वैक्सीन है, जिसको 15 से 18 साल के लिए EUL (Emergency Use Listing) मिला है.

जो किशोर (बच्चे) 2007 या उससे पहले जन्म लिए हैं वो सभी इस श्रेणी में टीकाकरण के पात्र हैं. ये ऑनलाइन या ऑनसाइट पंजीकरण करा सकते हैं. 10 जनवरी से शुरू होने वाले हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को दूसरे टीके के 39 हफ्ते या 9 महीने बाद ही तीसरी ऐहतियाती खुराक (precautionary dose) लगेगा.

60 साल या इससे ऊपर आयु के गंभीर बीमारियों के शिकार बुजुर्गों को डॉक्टर की सलाह के आधार पर दूसरे डोज लेने के 9 महीने या 39 हफ्ते बाद ही तीसरा ऐहतियाती यानी प्रीकॉशनरी डोज (precautionary Dose) लगेगा. 9 महीना या 39 हफ्ते टीके के दूसरी डोज लगने वाली तारीख से count किया जाएगा. हेल्थकेयर वर्कर (HCW), फ्रंटलाइन वर्कर ((FCW) और बुजुर्गों को प्रीकॉशन डोज उनके मौजूदा कोविन अकाउंटके ज़रिये मिलेगा. इनको पुराने रजिस्टर्ड नंबर पर SMS के ज़रिए भी बताया जाएगा कि आपका प्रीकॉशन डोज कब लगना है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस के दिन ऐलान किया था कि अब नए साल से देश में 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण का ऐलान किया था. साथ ही हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्करों को भी दस जनवरी से प्रीकॉशन डोज लगेगा.