विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2017

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में मुठभेड़, तीन जवान शहीद, एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में मुठभेड़, तीन जवान शहीद, एक आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ (प्रतीकात्मक फोटो)
श्रीनगर: उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आतंकवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच आज मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन जवानों के शहीद होने और छह जवानों के घायल होने की सूचना मिली है. इसमें एक आतंकी के ढेर होने की भी जानकारी मिली है. यह सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन था.

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के हाजिन इलाके के पारे मोहल्ला में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान शुरू किया. बल तलाश अभियान चला रहे थे तभी इलाके में छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

कुलगाम की तरह यहां भी स्थानीय लोगों द्वारा पत्थरबाजी किए जाने की खबर है. दरअसल कुलगाम में हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर हो गए थे और इसमें दो स्थानीय नागरिकों की मौत भी हुई थी. एक नागरिक की मौत तो उसी घर में हो गई थी जहां आतंकवादी छिपे थे. दूसरे की पत्थरबाजी के दौरान सुरक्षाबलों द्वारा हालात काबू में करने के लिए की गई फायरिंग के दौरान मौत हो गई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, बांदीपुरा, आतंकियों के साथ मुठभेड़, Jammu Kashmir, Encounter In Jammu Kashmir