प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार ने छह महीने में बिजली से वंचित 5,000 से अधिक गांवों को रौशन कर दिखाया है। प्रधानमंत्री ने ऊर्जा मंत्रालय की उसके बेहतरीन काम के लिए जमकर सराहना की। प्रधानमंत्री ने गुरुवार को किए ट्वीट में कहा कि उन्होंने पिछले वर्ष लाल किले की प्राचीर से बिजली से वंचित 18,452 गांवों तक 1,000 दिनों के भीतर बिजली पहुंचाने की घोषणा की थी।
मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि लाल किले की प्राचीर से पिछले वर्ष मैंने देश के बिजली से वंचित सभी 18,452 गांवों तक 1,000 दिन के भीतर बिजली पहुंचाने की घोषणा की थी। आप सभी को यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि टीम इंडिया ने इस दिशा में कमाल का कार्य किया है। शुरुआती छह महीने (करीब 200 दिन) में हम 5,000 का आंकड़ा पार कर चुके हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
Already 5279 villages have been electrified. Excellent work has been done by the Power Ministry in Bihar, UP, Odisha, Assam & Jharkhand.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 11, 2016
मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि लाल किले की प्राचीर से पिछले वर्ष मैंने देश के बिजली से वंचित सभी 18,452 गांवों तक 1,000 दिन के भीतर बिजली पहुंचाने की घोषणा की थी। आप सभी को यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि टीम इंडिया ने इस दिशा में कमाल का कार्य किया है। शुरुआती छह महीने (करीब 200 दिन) में हम 5,000 का आंकड़ा पार कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने अगले ट्वीट में कहा कि अब तक 5,279 गांवों तक बिजली पहुंचाई जा चुकी है। ऊर्जा मंत्रालय ने बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, असम और झारखंड में शनदार काम किया है। गांवों तक बिजली पहुंचाने की इस योजना के बारे में ऊर्जा मंत्रालय लगातार वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी सार्वजनिक कर रहा है। उनके आधिकारिक वेबसाइट पर इसे देखा जा सकता है। सरकार ने एक मई, 2018 तक बिजली से वंचित शेष 18,452 गांवों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।From the ramparts of the Red Fort last year, I had called for the electrification of all remaining villages in 1000 days (18,452 villages).
— Narendra Modi (@narendramodi) February 11, 2016
Happy to share that Team India has done exceedingly well. Within about 6 months only (around 200 days), we have crossed the 5000 mark.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 11, 2016
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिजली, 5, 000 से अधिक गांव, 6 महीने, पीएम मोदी, Electricity, More Than 5, 000 Villages, 6 Months, Modi