
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सोमनाथ मंदिर में पहुंचकर पूजन किया.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोमनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने की लंबी पूजा
गुजरात में चुनाव से पहले मोदी हमेशा जाते हैं सोमनाथ
पार्टी में गुटबाजी समाप्त करने की ताकीद
भाजपा के प्रवक्ता भरत पंड्या ने एनडीटीवी को बताया कि वैसे तो चुनाव दिसम्बर 2017 में हैं चुनाव कभी भी आए पार्टी के कार्यकर्ता तैयार हैं और जल्द चुनाव होने पर भी वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार पार्टी के सभी विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों के साथ बंद दरवाजे में बैठक की. पूरी बैठक इतनी खुफिया रखी गई कि विधायकों, सांसदों और यहां तक की मंत्रियों के मोबाइल फोन तक बाहर रखवाए गए थे. भाजपा के सूत्रों के जरिए जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक नरेंद्र मोदी ने बैठक को संबोधित किया. उन्होंने सभी नेताओं को आंतरिक कलह को दूर करने की ताकीद भी की. आखिर मोदी के जाने के बाद से ही राज्य में अमित शाह, आनंदीबेन पटेल और पुरुषोत्तम रूपाला की गुटबाजी के बारे में सभी जानते हैं.
मोदी ने यह भी कहा कि उनके 2019 में चुनाव जीतने की पहली जरूरत गुजरात में भारी जीत है. गुजरात में कम से कम 150 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चुनाव में उतरना चाहिए.जल्द ही मुश्किल क्षेत्रों में संगठन मजबूत कर चुनाव की रणनीति तैयार करे.
इस घटनाक्रम से भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है. कांग्रेस भी चुनावी मोड में आने की जल्दबाजी में जुट गई है कि कहीं वह असावधान न रह जाए. अब सभी निगाहें 11 मार्च को आने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों पर हैं जिस पर गुजरात के चुनाव का भविष्य भी निर्भर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, PM Narendra Modi, गुजरात, Gujarat, विधानसभा चुनाव, Assembly Election, मोदी की सोमनाथ यात्रा, Somnath Visit Of Modi, बीजेपी, BJP