विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2021

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 212 नए मामले, संक्रमण दर 0.27 फीसदी हुई

दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 3 हजार से नीचे आ गई है. यह आंकड़ा इस समय 2749 है

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 212 नए मामले, संक्रमण दर 0.27 फीसदी हुई
पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में कोरोना के 212 नए केस सामने आए (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या लगातार कम हो रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में कोरोना के 212 नए केस सामने आए हैँ.संक्रमण दर 0.27 फीसदी हुई.दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण दर इस समय 0.27 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में 25 की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है, इसके साथ ही दिल्‍ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,876 हो गया है. 24 घंटे में 77,891 टेस्ट हुए. इसके साथ ही टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,04,72,292 पहुंच गया है.

गांवों में कोविड-19 टीकाकरण पर उठे सवाल तो सरकार ने 'वॉक-इन वैक्सीनेशन' पर दिए आंकड़े

दिल्‍ली कोरोना अपडेट : 16 जून 2021 
-दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 3 हजार से नीचे आ गई है. यह आंकड़ा 2749 है (17 मार्च के बाद सबसे कम, 17 मार्च को 2702 थी संख्या)

- इसमें होम आइसोलेशन में 781 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर घटकर 0.19 फीसदी हुई  (26 फरवरी को भी 0.19 फीसदी थी दर)

-दिल्‍ली में रिकवरी दर बढ़कर 98.07 फीसदी हुई (1 मार्च को भी 98.07 फीसदी थी दर)

-24 घंटे में 212 केस सामने आए, इसके साथ ही कुल आंकड़ा 14,31,710 हो गया है.

-पिछले 24 घंटे में 516 मरीज डिस्चार्ज हुए. रिकवर हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 14,04,085 पहुंच गया है.

-24 घंटे में 77,891 टेस्ट हुए. इसके साथ ही टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,04,72,292 (RTPCR टेस्ट 55,417 एंटीजन 22,474) हो गया है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 6169 और कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी है.

कोवैक्सीन को लेकर सोशल मीडिया पर फैली भ्रांतियों को स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया दूर

देश में भी कोरोनावायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं. हालांकि, बुधवार यानी 16 जून, 2021 को मंगलवार की अपेक्षा एक दिन में थोड़े ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में 62,224 नए COVID-19 केस दर्ज हुए हैं और इस दौरान 2,542 लोगों की मौत हुई है. मंगलवार की सुबह पिछले 24 घंटे में 60,471 नए केस दर्ज हुए थे, जो पिछले 77 दिनों में सबसे कम मामले हैं. मंगलवार की सुबह तक एक दिन 2,726 लोगों की मौत हुई थी.भारत में पॉजिटिविटी रेट लगातार नौ दिनों से 5 फीसदी के नीचे बना हुआ है. मंगलवार की शाम तक राजधानी दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 0.32 फीसदी पर आ गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com