India Coronavirus Updates : कोरोनावायरस के मामले भारत में लगातार कम हो रहे हैं. हालांकि, बुधवार यानी 16 जून, 2021 को मंगलवार की अपेक्षा एक दिन में थोड़े ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में 62,224 नए COVID-19 केस दर्ज हुए हैं और इस दौरान 2,542 लोगों की मौत हुई है. मंगलवार की सुबह पिछले 24 घंटे में 60,471 नए केस दर्ज हुए थे, जो पिछले 77 दिनों में सबसे कम मामले हैं. मंगलवार की सुबह तक एक दिन 2,726 लोगों की मौत हुई थी.
भारत में पॉजिटिविटी रेट लगातार नौ दिनों से 5 फीसदी के नीचे बना हुआ है. मंगलवार की शाम तक राजधानी दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 0.32 फीसदी पर आ गया था.
कोविड-19 के ताजा आंकड़े
एक दिन में दर्ज केस: 62,224
मौतें: 2542
कोविड के कुल केस : 29633105
कुल एक्टिव केस: 865432
24 घंटे में रिकवरी : 107628
24 घंटे में वैक्सीनेशन : 2800458
कुल वैक्सीनेशन : 261972014
24 घंटों में टेस्टिंग: 1930987
पॉजिटिविटी रेट : 3.22%
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं