विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2021

भारत में पिछले 24 घंटे में 62,224 नए COVID-19 केस, 2,542 की मौत

New Coronavirus Cases: बुधवार यानी 16 जून, 2021 को मंगलवार की अपेक्षा एक दिन में थोड़े ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं.  भारत में पिछले 24 घंटे में 62,224 नए COVID-19 केस दर्ज हुए हैं और इस दौरान 2,542 लोगों की मौत हुई है.

भारत में पिछले 24 घंटे में 62,224 नए COVID-19 केस, 2,542 की मौत
Covid-19 Cases Updates : एक दिन में कोविड के 62 हजार से ऊपर मामले दर्ज.
नई दिल्ली:

India Coronavirus Updates : कोरोनावायरस के मामले भारत में लगातार कम हो रहे हैं. हालांकि, बुधवार यानी 16 जून, 2021 को मंगलवार की अपेक्षा एक दिन में थोड़े ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में 62,224 नए COVID-19 केस दर्ज हुए हैं और इस दौरान 2,542 लोगों की मौत हुई है. मंगलवार की सुबह पिछले 24 घंटे में 60,471 नए केस दर्ज हुए थे, जो पिछले 77 दिनों में सबसे कम मामले हैं. मंगलवार की सुबह तक एक दिन 2,726 लोगों की मौत हुई थी.

भारत में पॉजिटिविटी रेट लगातार नौ दिनों से 5 फीसदी के नीचे बना हुआ है. मंगलवार की शाम तक राजधानी दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 0.32 फीसदी पर आ गया था.

कोविड-19 के ताजा आंकड़े

एक दिन में दर्ज केस: 62,224

मौतें: 2542

कोविड के कुल केस :  29633105

कुल एक्टिव केस: 865432

24 घंटे में रिकवरी : 107628

24 घंटे में वैक्सीनेशन : 2800458

कुल वैक्सीनेशन : 261972014

24 घंटों में टेस्टिंग: 1930987

पॉजिटिविटी रेट : 3.22%

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com