
दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona Virus In Delhi ) काबू में आता दिख रहा है. राज्य में चार महीनों में सबसे कम सक्रिय मरीज 10,358 रह गए हैं. इससे पहले 16 अगस्त को सबसे कम एक्टिव मरीज़ दिल्ली में थे. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) सिर्फ़ 1.3% है, जो अब तक का सबसे कम स्तर है. इसी के साथ रिकवरी रेट अब तक सबसे ऊंचे स्तर पर है. जबकि नवंबर के मध्य में राज्य में रोज 6-7 हजार मिल रहे थे और रोज 100 से ज्यादा मौतें सामने आ रही थीं. तब दिल्ली नए मरीजों के मामले में पहली पायदान पर पहुंच गया था, लेकिन एक महीने में इसमें भारी कमी देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें- कोरोना काल में देश का हाल जानने के लिए तय किय 25 हजार KM का सफर
पिछले 24 घंटों में महज 1139 नए मामले सामने आए हैं और अब तक कुल 6,15,914 मामले मिले हैं. 32 और लोगों की कोरोना से मौत हुई. इसके साथ दिल्ली (Corona Virus In Delhi ) में अब तक कोरोना से कुल 10,251 मौतें हुई हैं.दिल्ली में रिकवरी रेट 96.65% तक पहुंच गया है, यानी करीब 97 फीसदी कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं. एक्टिव मरीज (Active Cases) सिर्फ 1.68% रह गए हैं. मृत्यु दर 1.66% है.पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) यानी जांच के अनुपात में मिलने वाली मरीजों की संख्या महज 1.3% रह गई है.
यह भी पढ़ें- भारत में थमी कोरोना की रफ्तार! 29 दिन में बढ़े आखिरी 10 लाख मरीज़, कुल केस 1 करोड़ पार
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2168 मरीज ठीक हुए हैं. कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 5,95,305 तक पहुंच गई है.पिछले 24 घंटों में हुए 87,330 टेस्ट हुए हैं और अब तक हुए कुल 77,17,078 जांच हुई हैं. इनमें आरटीपीसीआर (RTPCR) औऱ एंटीजन टेस्ट शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं