विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2014

पटरी से उतरी हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस, छह घायल

पटरी से उतरी हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस, छह घायल
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर स्थित जाफरगंज रेलवे स्टेशन के पास आज हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस की आठ बोगियां पटरी से उतर गईं। इस दुर्घटना में कम से कम छह लोग घायल हो गए हैं।

थानाध्यक्ष सी. बी जैसल ने बताया कि हावड़ा से देहरादून जा रही 3009 अप हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस की एक बोगी का पहिया जाफरगंज रेलवे स्टेशन के पास निकल जाने से आठ बोगियां पटरी से उतर गईं। उन्होंने बताया कि इस हादसे में करीब छह लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों ने बताया कि कि अप लाइन पर यातायात बंद है। पटरियों की मरम्मत का काम जारी है। रात तक यातायात सामान्य होने की उम्मीद है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
देहरादून, देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस, पटरी से उतरी दून एक्सप्रेस, Dehradoon, Doon Express, Train Derailed