विज्ञापन

बिहार के जमुई में सीमेंट से लदी मालगाड़ी पटरी से उतरी, 3 डिब्‍बे नदी में गिरे, 10 अन्‍य पलटे

Goods Train Derailed in Jamui: जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी में सीमेंट लदा था. मालगाड़ी के कई डिब्‍बे पटरी से उतर गए, जिनमें से तीन नदी में गिर गए. इस हादसे के कारण अप और डाउन दोनों ही ट्रैक बाधित हुए हैं. इसके चलते रेल यातायात प्रभावित हुआ है.

बिहार के जमुई में सीमेंट से लदी मालगाड़ी पटरी से उतरी, 3 डिब्‍बे नदी में गिरे, 10 अन्‍य पलटे
Goods Train Derailed in Jamui: मालगाड़ी दुर्गटनाग्रस्‍त होने से कियुल जसीडीह रेल खंड पर रेल यातायात बाधित हुआ है.
  • बिहार के जमुई जिले में टेलवा बाजार हॉल्ट रेलवे स्टेशन के पास सीमेंट से भरी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई.
  • दुर्घटना के कारण कियुल-जसीडीह रेल खंड पर रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है, दोनों ट्रैक प्रभावित हुए हैं.
  • दुर्घटना की सूचना के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. रेल यातायात फिर शुरू करने के लिए प्रयास किया जा रहा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

Goods Train Derailed in Jamui: बिहार के जमुई जिले में एक मालगाड़ी दुर्गटनाग्रस्‍त हो गई. मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद तीन डिब्‍बे नदी में गिर गए और करीब 10 डिब्‍बे पलट गए. इसके कारण कियुल जसीडीह रेल खंड पर रेल यातायात बाधित हुआ है. जानकारी मिली है कि यह हादसा जमुई जिले के टेलवा बाजार हॉल्‍ट रेलवे स्‍टेशन के पास हुआ है. मालगाड़ी में सीमेंट लदा था. रेलवे की ओर से इस रेल खंड पर यातायात सामान्‍य करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, हादसे के दौरान मालगाड़ी के कई डिब्‍बे पटरी से उतर गए और इनमें से तीन नदी में गिर गए. इसके कारण इस मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है. अप और डाउन दोनों ही ट्रैक बाधित हुए हैं. हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

ये भी पढ़ें: बिहार के मुंगेर में पुलिस क्‍यूआरटी पर बरसे ईंट-पत्‍थर, शराब माफिया के हमले में तीन जवान घायल

Latest and Breaking News on NDTV

रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और इस रूट पर रेल यातायात को सामान्‍य बनाने के लिए काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सांपों ने 50 से ज्यादा बार डसा, फिर भी निडर, समाजसेवा की मिसाल बनीं 'स्नेक लेडी' जानकी दीदी

बता दें कि कियुल-जसीडीह रेल खंड बिहार और झारखंड को एक दूसरे से जोड़ना वाला रेल खंड है. यह मुख्‍य रूप से हावड़ा-दिल्‍ली मुख्‍य लाइन का हिस्‍सा है. यहां से हर रोज बड़ी संख्‍या में ट्रेनें गुजरती हैं. यही कारण है कि इस मार्ग के बाधित होने का रेल यातायात पर काफी असर पड़ा है और रेलवे की ओर से इस मार्ग को जल्‍द से जल्‍द खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com