विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2017

आईसीजे में दोबारा चुने जाने पर पीएम मोदी ने दलवीर भंडारी को सराहा, दी बधाई

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के लिए दोबारा चुने जाने पर मैं जस्टिस दलवीर भंडारी को बधाई देता हूं. उनका दोबारा निर्वाचित होना हमारे लिए गौरव का क्षण है."

आईसीजे में दोबारा चुने जाने पर पीएम मोदी ने दलवीर भंडारी को सराहा, दी बधाई
जस्टिस दलवीर भंडारी को आईसीजे के न्यायाधीश के रूप में दोबारा चुना गया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जस्टिस दलवीर भंडारी को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के न्यायाधीश के रूप में दोबारा चुने जाने पर बधाई दी है.

भारत को बड़ी कामयाबी दिलाने वाले दलवीर भंडारी के बारे में 10 खास बातें 

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के लिए दोबारा चुने जाने पर मैं जस्टिस दलवीर भंडारी को बधाई देता हूं. उनका दोबारा निर्वाचित होना हमारे लिए गौरव का क्षण है."
 
भंडारी सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के दोबारा न्यायाधीश चुने गए. संयुक्त राष्ट्र महासभा में उनकी मजबूत दावेदारी को देखते हुए ब्रिटेन के उम्मीदवार क्रिस्टोफर ग्रीनवुड ने अपना नाम वापस ले लिया. भंडारी अपना कार्यकाल फरवरी 2018 से शुरू करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: