विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2017

चंडीगढ़ : कांग्रेस ने जस्टिस ढींगरा आयोग पर उठाए सवाल

कांग्रेस नेता रणदीप सुरेजवाला ने कहा- जस्टिस एसएन ढींगरा अपने आचरण के कारण इस पद पर रहने के अयोग्य थे

चंडीगढ़ : कांग्रेस ने जस्टिस ढींगरा आयोग पर उठाए सवाल
जस्टिस एसएन ढींगरा (फाइल फोटो).
चंडीगढ़: कांग्रेस ने जस्टिस एसएन ढींगरा पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस नेता रणदीप सुरेजवाला ने कहा है कि ढींगरा आयोग को प्रदेश सरकार एक राजनीतिक टूल के रूप में इस्तेमाल कर रही है.जस्टिस एसएन ढींगरा अपने आचरण के कारण इस पद पर रहने के अयोग्य थे.

चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरजेवाला ने कहा कि ढींगरा आयोग की रिपोर्ट कागज का एक पुलिंदा है. एसएन ढींगरा ने गोपाल सिंह चेरिटेबल ट्रस्ट के लिए सरकार से सुविधाएं लीं. एक निजी व्यक्ति द्वारा 2235 गज जमीन गुरुग्राम में इस ट्रस्ट को दे दी गई. इसी ट्रस्ट की जमीन के लिए प्रदेश सरकार ने सड़क बनाने की मंजूरी भी तुरंत दे दी.

VIDEO : मुश्किल में वाड्रा और हुड्डा


सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि एसएन ढींगरा को द प्रिंटर हाउस प्राइवेट लिमिटेड का आब्जर्वर भी बनाया गया.जस्टिस ढींगरा इस दौरान इस कंपनी और हरियाणा सरकार दोनों से वित्तीय लाभ लेते रहे. जस्टिस ढींगरा ने इसी दौरान प्रिंटर हाउस प्राइवेट लिमिटेड से 8 लाख 88 हजार और 6 लाख 66 हजार रुपये CINNAMON TRAILS LLP नाम की कंपनी को ट्रांसफर किए. इस कंपनी में जस्टिस ढींगरा की बेटी भारती ढींगरा पार्टनर हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com