विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2016

रॉबर्ट वाड्रा लैंड डील : जस्टिस एसएन ढींगरा ने राज्य से लाभ लेने के दावों को खारिज किया

रॉबर्ट वाड्रा लैंड डील : जस्टिस एसएन ढींगरा ने राज्य से लाभ लेने के दावों को खारिज किया
भूपिंदर सिंह हुड्डा का फाइल फोटो
चंडीगढ़: जस्टिस एसएन धींगरा ने बुधवार को कांग्रेस के इस आरोप को खारिज किया कि राज्य की भाजपा सरकार ने उनका पक्ष लिया. गुड़गांव में रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी सहित कुछ कंपनियों को भूमि लाइसेंस दिए जाने के मुद्दे पर उन्होंने हरियाणा सरकार को रिपोर्ट सौंपी है.

उन्होंने कहा, ''मुझे कुछ भी नहीं दिया गया. मेरे ट्रस्ट को एक भी पैसा का अनुदान नहीं दिया गया.'' पिछले साल धींगरा को इस आयोग का प्रमुख नियुक्त किए जाने के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने आरोप लगाया था कि हरियाणा सरकार द्वारा धींगरा की अध्यक्षता वाले गुड़गांव स्थित एक ट्रस्ट को लीक से हटकर लाभ दिया गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जस्टिस एसएन धींगरा, धींगरा आयोग, रॉबर्ट वाड्रा, भूपिंदर सिंह हुड्डा, Justice SN Dhingra, Dhingra Commission, Robert Vadra Case, Bhupinder Singh Hooda
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com